T20 World Cup के बाद भारत में डेरा डालेगी अफगानिस्तानी टीम, बांग्लादेश से ODI-T20I में करेगी दो-दो हाथ, देखिए पूरा शेड्यूल

AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. इसके लिए 22 जुलाई बांग्लादेश टीम भारत पहुंच जाएगी.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम.

Story Highlights:

अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टी20 सीरीज जुलाई-अगस्त में होगी.

अफगानिस्तान एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा को अपना घर बना रहा है.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर से भारत में अपने घरेलू मैच खेलने जा रही है. इसके तहत वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बांग्लादेश का वनडे और टी20 सीरीज में सामना करेगी और ये मुकाबले ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे. दोनों के बीच यह सीरीज 25 जुलाई से शुरू होगी और 6 अगस्त तक चलेगी. अफगान टीम पहले भी ग्रेटर नोएडा को अपना होम ग्राउंड बनाकर मैच खेल चुकी है. इसके अलावा देहरादून का स्टेडियम भी उसका होम ग्राउंड रहा है. पिछले कुछ समय से वह अपनी घरेलू सीरीज यूएई में खेल रही थी. इंटरनेशनल टीमें क्रिकेट खेलने के लिए अभी अफगानिस्तान नहीं जाती है.

 

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. इसके लिए 22 जुलाई बांग्लादेश टीम भारत पहुंच जाएगी. दो दिन के अभ्यास के बाद 25 जुलाई को पहला वनडे खेला जाएगा. दूसरा वनडे 27 और आखिरी 30 जुलाई को खेला जाएगा. 2 अगस्त से टी20 सीरीज शुरू होगी जो 6 अगस्त तक चलेगी. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा. अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी वेस्ट इंडीज में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेलने के बाद अपने-अपने घर जाएंगे. इसके बाद आराम कर इस सीरीज के लिए भारत आएंगे.

 

2018 में देहरादून में हुई थी AFG vs BAN सीरीज

 

इससे पहले 2018 में देहरादून में इन दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज हुई थी जिसमें अफगानिस्तान ने 3-0 से जीत दर्ज की थी. ग्रेटर नोएडा में 2020 में आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेला गया था. यह कई सालों तक अफगानिस्तान का होम ग्राउंड रहा. लेकिन अगस्त 2021 में तालिबान शासन आने के बाद अफगान टीम यूएई में खेलने लगी. बताया जाता है कि पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच बातचीत हुई थी. इसके तहत अफगान बोर्ड ने फिर से भारत में अपने मुकाबले खेलने की इच्छा जताई थी. 
 

ये भी पढ़ें

IND vs AFG: सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के आउट होने से जोड़ा अपनी च्यूइंग गम का कनेक्शन, कहा- उनका विकेट गिरने के बाद मैं ज्यादा जोर से…

T20 World Cup: 'कूड़े में डालो', इंग्लैंड से करारी शिकस्त के बाद डेरेन सैमी ने वेस्ट इंडीज टीम से क्यों कहा ऐसा?

सौरभ नेत्रवलकर IPL 2025 में RCB के लिए खेलेंगे! हेड कोच ने खोल दिए पत्ते, बोले- उसने छप्पर फाड़ दिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share