कप्तानी जाने के बाद कैसी थी रोहित शर्मा की हालत? साथी खिलाड़ी ने किया खुलासा, कहा- 'उसे देखकर लगा कि...'

Amit Mishra on Rohit Sharma: अमित मिश्रा और रोहित शर्मा अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने एक बातचीत में अब इस बात का खुलासा किया है कि कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित पूरे टूर्नामेंट के दौरान नाखुश थे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा

Story Highlights:

अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा को लेकर किया बड़ा खुलासा

अमित मिश्रा ने कहा रोहित शर्मा कप्तानी जाने से निराश थे

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया था. फ्रैंचाइज़ी ने रिकॉर्ड ट्रेड में गुजरात टाइटन्स से हार्दिक पंड्या को वापस लाया था. पंड्या की घर वापसी के साथ-साथ उन्हें कप्तान भी बनाया गया. अब वैसे तो रोहित शर्मा टूर्नामेंट के दौरान बेफिक्र दिखे थे. लेकिन इस मामले पर भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा का कुछ और ही मानना है. अमित मिश्रा रोहित के अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने एक बातचीत में अब इस बात का खुलासा किया है कि कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित पूरे टूर्नामेंट के दौरान नाखुश थे.

 

निराश थे रोहित

 

रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. रोहित और एमएस धोनी ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. लेकिन आईपीएल 2024 से पहले उनकी जगह हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की कमान दे दी गई. अब अमित मिश्रा ने इस पर अपनी राय रखी और रोहित की उपलब्धि को नजरअंदाज करने के लिए मुंबई इंडियंस के मालिकों की आलोचना भी की. शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,

 

मैं ये नहीं कहूंगा कि रोहित शर्मा आईपीएल में खुश थे. मैं ये कहूंगा कि रोहित शर्मा खुश नहीं थे. उसे देखकर लगा कि उन्होंने किसी को दिखाया नहीं. तो मैं कहूंगा कि आपको हार्दिक को लाना चाहिए था, लेकिन पहला उसे उपकप्तान बनाइए. पहले उसे एक साल के लिए उपकप्तान बनाइए और फिर कप्तानी दीजिए. आपको रोहित शर्मा को यह बात साफ कर देनी चाहिए थी कि इस साल आप कप्तान हैं लेकिन अगले साल से हार्दिक पंड्या कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा इस बात से पूरी तरह निराश थे, क्योंकि वह बहुत भावुक व्यक्ति हैं.

 

 

आईपीएल 2024 में रोहित की बल्लेबाजी की बात करें तो उनका प्रदर्शन औसत था. उन्होंने 14 पारियों में 32.08 की औसत से 417 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 105 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनाकर टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया. 

 

ये भी पढ़ें:

क्या पाकिस्तान की वजह से IPL 2025 में नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी? इन 8 मैचों ने बिगाड़ा खेल, जानें पूरा मामला

मोहम्मद शमी ने 8 महीने बाद नेट्स में फेंकी गेंद, सटीक सीम का अभी भी जवाब नहीं, पोस्ट में शेयर की बल्लेबाजों को आउट करने वाली VIDEO

गौतम गंभीर ने KKR को भावुक कर देने वाले वीडियो के साथ कहा अलविदा, ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पुरानी यादों को ताजा कर बोले- मैं रोता हूं..

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share