T20 WC 2024 के बीच दिग्गज अंग्रेज क्रिकेटर के बेटे को मिली इंग्लैंड की अंडर 19 टीम में जगह, 16 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ कमाल दिखाने को तैयार

Rocky Flintoff: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम में जगह बना ली है. वो श्रींलका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगे.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

बैटिंग के दौरान रॉकी फ्लिंटॉफ

बैटिंग के दौरान रॉकी फ्लिंटॉफ

Story Highlights:

Rocky Flintoff: एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ का चयन इंग्लैंड की अंडर 19 टीम में हो गया है

Rocky Flintoff: रॉकी पिछले कुछ समय से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं

Rocky Flintoff: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को देश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में पहली बार शामिल किया गया है. एंड्रयू क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक हैं, जिन्हें 2005 की एशेज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. 2009 में संन्यास लेने से पहले इस अंग्रेज खिलाड़ी ने लगभग 12 साल तक इंग्लैंड की टीम के लिए खेला. अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए रॉकी ने अब आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में अपनी जगह बनाई है. एशियाई टीम के खिलाफ सीरीज में रॉकी को तीन वनडे मैच खेलने हैं. ये सीरीज इस महीने के अंत से शुरू होगी.

 

16 साल की उम्र में दिखा चुके हैं कमाल


महज 16 साल के रॉकी फ्लिंटॉफ ने इस सीजन में लैंकाशर 2nd XI के लिए कमाल का खेल दिखाया था. इस युवा खिलाड़ी ने अपने जन्मदिन के दो दिन बाद ही डेब्यू किया और अप्रैल में अपना पहला शतक बनाया. रॉकी ने अपने बड़े भाई कोरी फ्लिंटॉफ के साथ 39 रन की साझेदारी करके एजबेस्टन में वार्विकशर के खिलाफ तीन अंकों का आंकड़ा छुआ और 151 गेंदों में शतक जड़ा.

 

भाई को छोड़ा पीछे


अपने भाई की तरह ही रॉकी फ्लिंटॉफ भी कम उम्र से ही लैंकाशर एकेडमी में हैं. उन्होंने साउथपोर्ट और बिर्कडेल सहित कई टीमों के लिए क्लब क्रिकेट खेला है. रॉकी और कोरी फ्लिंटॉफ दोनों मैनचेस्टर ग्रामर स्कूल में पढ़ते हैं, जो इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों माइकल एथरटन और जॉन क्रॉली का भी विद्यालय है. 16 साल के खिलाड़ी ने अपने टैलेंट से अब अपने भाई को पीछे छोड़ दिया है और नेशनल टीम में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 

इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका क्रिकेट से पुराना रिश्ता है. उनकी कप्तानी एसेक्स के ऑलराउंडर ल्यूक बेनकेनस्टीन करेंगे जो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डेल बेनकेनस्टीन के बेटे हैं. टीम के ऑफ स्पिनर फरहान अहमद इंग्लैंड के स्टार रेहान अहमद के छोटे भाई हैं जबकि समरसेट के थॉमस रेव भी बेहद चर्चित जेम्स रेव के छोटे भाई हैं.

 

इंग्लैंड पुरुष अंडर-19 टीम के कोच माइक यार्डी ने टीम के चयन को लेकर कहा कि, "हमने सीरीज के लिए एक रोमांचक टीम का चयन किया है, जिसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो वर्तमान में विटैलिटी ब्लास्ट में खेल रहे हैं और कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो पहली बार अंडर-19 टीम में शामिल होंगे."

 

ये भी पढ़ें:

T20 WC 2024: 'मैं रोहित शर्मा से पूछूंगा कि उन्होंने बुमराह के साथ ऐसा क्यों किया',कप्तान पर भड़के कपिल देव, कहा- ऐसा नहीं किया तो मैच फिसल जाएगा

IND vs USA मैच से पहले आर अश्विन ने अमेरिकी खिलाड़ी के लिए बजाई तालियां, खास मैसेज भी किया पोस्‍ट

IND vs USA: 'कोहली अगर आग हैं तो मैं भी आग हूं', अमेरिकी तेज गेंदबाज ने विराट को दी मैच से पहले चेतावनी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share