राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे ने उड़ाया धमाकेदार शतक, चौथे नंबर पर उतरकर किया कमाल, टीम की लगाई नैया पार

भारत के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए पहला शतक लगाया. उन्होंने 13 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ अंडर 16 टूर्नामेंट में यह कमाल किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अन्वय द्रविड़, राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे हैं.

Highlights:

अन्वय द्रविड़ ने चौथे नंबर पर उतरकर नाबाद 100 रन की पारी खेली.

अन्वय द्रविड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

अन्वय के बड़े समित द्रविड़ भी क्रिकेटर हैं.

भारत के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए पहला शतक लगाया. उन्होंने 13 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ अंडर 16 टूर्नामेंट में यह कमाल किया. इससे कर्नाटक की टीम ने पहली पारी की बढ़त के साथ मैच खत्म किया और तीन अंक बटोरे. अन्वय द्रविड़ ने चौथे नंबर पर उतरकर नाबाद 100 रन की पारी खेली. उन्होंने 153 गेंद का सामना किया और 10 चौके व दो छक्के लगाए. इससे कर्नाटक ने मैच खत्म होने तक चार विकेट पर 441 का स्कोर बना लिया. इससे पहले झारखंड ने 387 का स्कोर खड़ा किया था.

कर्नाटक ने जवाबी बैटिंग में जोरदार खेल दिखाया. ओपनर आर्य गौड़ा और कप्तान ध्रुव कृष्णन ने शतक लगाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की. गौड़ा ने 246 गेंद खेलकर 104 रन की पारी खेली जिसमें 18 चौके शामिल रहे. कृष्णन ने 190 गेंद खेलकर 122 रन बनाए. इसमें 14 चौके व तीन छक्के शामिल रहे. तीसरे नंबर पर उतरे स्यमंतक अनिरुद्ध ने 13 चौकों से 76 रन की पारी खेली. इसके बाद अन्वय और सुकुर्थ जे का जलवा रहा. दोनों ने मिलकर 5.2 ओवर में 43 रन उड़ा दिए. इस दौरान अन्वय ने करियर का पहला शतक लगाया. वहीं सुकुर्थ 19 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 33 रन बनाकर नाबाद रहे. 

अन्वय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. यह उनका विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दूसरा ही मैच था. पहले मैच में उन्होंने एक अर्धशतक समेत 75 रन बनाए थे. वे पिछले साल कर्नाटक में अंडर 14 टूर्नामेंट में कप्तान थे. 2020 में उन्होंने बीटीआर शील्ड अंडर 14 ग्रुप ए के सेमीफाइनल में 90 रन की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी.

समित द्रविड़ भी खेलते हैं क्रिकेट

 

अन्वय के बड़े समित द्रविड़ भी क्रिकेटर हैं. वे भी एज लेवल क्रिकेट खेलते हुए अब सीनियर लेवल के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्हें कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया अंडर 19 टीम में चुना गया ता. लेकिन चोट की वजह से वह इसमें नहीं खेल पाए थे. वह 2026 का अंडर 19 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे क्योंकि तब तक वह 19 साल से ऊपर हो चुके होंगे. समित सीम बॉलिंग ऑलराउंडर हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share