एशिया कप 2025 के आयोजन पर 24 घंटे में बड़ा फैसला होने जा रहा है. एशियन क्रिकेट काउंसिल की बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मीटिंग होनी है जो 24 जुलाई को है. इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भी शामिल हो रहा है. पहले बीसीसीआई ने मना कर दिया था कि वह ढाका में होने वाली मीटिंग में हिस्सा नहीं लेगा. उसने वेन्यू और कुछ मुद्दों को लेकर सवाल उठाए थे. स्पोर्ट्स तक को अब पता चला है कि मीटिंग के एजेंडा में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके बाद बीसीसीआई ने मीटिंग में शामिल होने का फैसला किया. इसमें बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ऑनलाइन शामिल होंगे.
ADVERTISEMENT
सूत्रों ने बताया कि एसीसी उपाध्यक्ष और बाकी पदों को भरने के लिए चुनाव को आगे के लिए टाल दिया गया. इसके बाद बीसीसीआई के मीटिंग में शामिल होने का रास्ता खुला. इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप के आयोजन को लेकर इस मीटिंग में फैसला हो सकता है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है. अगर एशिया कप होता है तो इसके मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. 12 से 28 सितंबर के बीच यह इवेंट प्रस्तावित है. इस बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप होना है.
भारत और पाकिस्तान दोनों देश एक दूसरे की धरती पर नहीं खेलना चाहते. इस वजह से एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा. अक्टूबर में भारत की मेजबानी में जो महिला वर्ल्ड कप होना है उसमें पाकिस्तानी टीम के मुकाबले श्रीलंका में रखे गए हैं. वहीं 2023 में जब एशिया कप हुआ था तब भारत ने पाकिस्तान की मेजबानी में हुए टूर्नामेंट मे अपने मैच श्रीलंका में खेले थे. फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के साथ भी ऐसा ही हुआ. इस बार भारत के मैच यूएई में थे.
BCCI ढाका में नहीं चाहता था मीटिंग
इससे पहले 19 जुलाई को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर एसीसी को कहा था कि अगर मीटिंग ढाका में हुई तो वह शामिल नहीं होगा. पिछले एक साल से भारत के रिश्ते बांग्लादेश के साथ भी अच्छे नहीं रहे हैं. पिछले दिनों दोनों देशों ने सीरीज को भी अगले साल तक के लिए टाल दिया था. भारत को वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना था. मगर अब यह सीरीज अगले साल अगस्त में होनी है.
ADVERTISEMENT