Asia Cup 2025: भारत में नहीं होगा टूर्नामेंट, चैंपियंस ट्रॉफी बवाल के बाद इन देशों में है एशिया कप कराने की तैयारी

एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर के महीने में हो सकता है. अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशियाई टीमों के लिए तैयारी के लिहाज से यह अहम टूर्नामेंट होगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

KANDY, SRI LANKA - SEPTEMBER 2: India and Pakistan fans during the Asia Cup Group A match between India and Pakistan at Pallekele International Cricket Stadium on September 2, 2023 in Kandy, Sri Lanka. (Photo by Surjeet Yadav/Getty Images)

Highlights:

एशिया कप 2025 के मैच यूएई और श्रीलंका में से किसी एक देश में हो सकते हैं. 

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

एसीसी जल्द ही एशिया कप 2025 के मैचों के वेन्यू को लेकर जल्द ही फैसला कर सकता है.

एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर के महीने में हो सकता है. अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशियाई टीमों के लिए तैयारी के लिहाज से यह अहम टूर्नामेंट होगा. इसकी मेजबानी भी भारत के पास है मगर इसके मुकाबले बाहर दूसरे देश में खेले जाएंगे. एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तकरार को देखने के बाद यह फैसला किया. ऐसे में एशिया कप 2025 के मैच यूएई और श्रीलंका में से किसी एक देश में हो सकते हैं. 

एसीसी जल्द ही एशिया कप 2025 के मैचों के वेन्यू को लेकर जल्द ही फैसला कर सकता है. माना जा रहा है कि यूएई को मेजबानी मिल सकती है. भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के यहां पर ट्रेवल करने से मना कर चुके हैं. इस वजह से यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जा रहा है. भारत ने 2023 में जब पाकिस्तान में एशिया कप हुआ था तब भी वहां जाने से इनकार कर दिया था. ऐसे में हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट हुआ और भारत के सभी मैच श्रीलंका में हुए थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी ऐसा ही हुआ. सुरक्षा कारणों के चलते बीसीसीआई ने अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजी. नतीजतन भारत के सभी मैच दुबई में हो रहे हैं.

T20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप 2025

 

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. एसीसी ने आईसीसी इवेंट के लिहाज से इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट को फ्लैक्सीबल रखा है. जैसे पिछली बार 50 ओवर वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप था तो वह 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था. अब अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है तो इससे पहले होने वाले एशिया कप को उसी हिसाब से 20 ओवर के फॉर्मेट में रखा गया है. 2031 तक ऐसा ही सिलसिला रहेगा. 

2025 में भारत की मेजबानी में एशिया कप होने के बाद 2027 में बांग्लादेश और 2029 में पाकिस्तान की मेजबानी में यह टूर्नामेंट होगा.

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद रिजवान चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच न जीत पाने के बाद गम में डूबे, दर्द बयां करते हुए कहा- एक कप्तान के तौर पर मेरे साथ...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान कप्तान रिजवान ने बयां किया दर्द, कहा - इन दो खिलाड़ियों के कारण ड्रेसिंग रूम में...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share