13 बार सिर पर लगी चोट तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 26 की उम्र में छोड़ा क्रिकेट, भारत के खिलाफ डेब्यू में ठोकी थी फिफ्टी

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की को सबसे ताजा कन्कशन मार्च 2024 में हुआ था. इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह दी कि वे खेल छोड़ दें. 

Profile

Shakti Shekhawat

विल पुकोवस्की ने एक टेस्ट खेला.

विल पुकोवस्की ने एक टेस्ट खेला.

Highlights:

विल पुकोवस्की ने 2021 में भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट से डेब्यू किया था.

विल पुकोवस्की ने भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में पहली ही पारी में अर्धशतक लगाया था.

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर विल पुकोवस्की को मेडिकल कारणों के चलते क्रिकेट छोड़ना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है. इसमें कहा गया है कि लगातार सिर में लगती चोटों के चलते मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इस 26 साल के बल्लेबाज को रिटायर होने की सलाह दी थी. पुकोवस्की ने 2021 में भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट से डेब्यू किया था. तब उन्होंने पहली ही पारी में अर्धशतक लगाया था और 62 रन की पारी खेली थी. लेकिन इस बल्लेबाज का करियर आगे बढ़ ही नहीं पाया. डेब्यू के दौरान उन्हें कंधे में चोट  लग गई और इसके चलते वे छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए. जब भी वे खेलने के लिए उतरते तो उन्हें सिर पर गेंद लगने की समस्या के चलते कन्कशन झेलना पड़ता. उन्हें कम से कम 13 बार कन्कशन हुआ.

 

पुकोवस्की को सबसे ताजा कन्कशन मार्च 2024 में हुआ था. इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह दी कि वे खेल छोड़ दें. नाइन न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है, तीन महीने पहले पुकोवस्की को मेडिकल एक्सपर्ट्स ने रिटायर होने को कह दिया था. इसके बाद आधिकारिक रूप से इस मामले में आगे बढ़ने के लिए क्रिकेट विक्टोरिया और टीम पर फैसला छोड़ दिया गया. पुकोवस्की सीजन से पहले की ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए. वे लगातार विदेश में सफर कर रहे हैं. माना जा रहा है कि पुकोवस्की के क्रिकेट से हटने में कन्कशन के साथ ही स्ट्रेस या सदमा भी शामिल रहा. 

 

कैसा रहा पुकोवस्की का फर्स्ट क्लास करियर

 

पुकोवस्की की गिनती ऑस्ट्रेलिया के कमाल के युवा बल्लेबाजों में होती है. उन्हें जनवरी 2019 में 20 साल की उम्र में टेस्ट स्क्वॉड में चुना गया था लेकिन वे तब डेब्यू नहीं कर पाए. इसकी वजह कन्कशन था. पुकोवस्की ने 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 45.19 की औसत से 2350 रन बनाए. इस दौरान सात शतक और नौ फिफ्टी उन्होंने लगाई. नाबाद 255 रहन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. 

 

 

पुकोवस्की को कब-कैसे सिर पर लगी चोट

 

  1.  स्कूल में फुटबॉल खेलते सिर पर चोट लगी.
  2.  क्रिकेट ट्रेनिंग के दौरान दूसरे बल्लेबाज का शॉट सिर पर लगा.
  3.  घर के दरवाजे की नॉब से सिर टकराया. 
  4.  फरवरी 2017 में विक्टोरिया के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू में सिर मैदान से टकराया.
  5.  अक्टूबर 2017 में क्वींसलैंड के खिलाफ वनडे मैच में गेंद हेलमेट पर लगी.
  6.  नवंबर 2017 में फ्यूचर्स लीग मैच में फिर से गेंद हेलमेट से टकराई.
  7.  मार्च 2018 में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ शेफील्ड शील्ड के खिलाफ मैच में बाउंसर से बचने के दौरान गेंद लगी. 
  8.  फरवरी 2020 में बल्ला फंसने के चलते सिर के बल गिर गए. 
  9. नवंबर 2020 में भारत के खिलाफ मुकाबले में कन्कशन हुआ. 
  10. अक्टूबर 2021 में थ्रोडाउन के दौरान सिर पर गेंद लगी. 
  11.  फरवरी 2022 में वॉर्म अप के दौरान वॉलीबॉल सिर पर लगी. 
  12.  जनवरी 2024 में विक्टोरिया सैकेंड इलेवन के लिए खेलते हुए कन्कशन हुआ. 
  13.  मार्च 2024 में तस्मानिया के खिलाफ मैच में कन्कशन हुआ.
     

ये भी पढ़ें

पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्‍ज मेडल मैच हारने के बाद जब प्रकाश पादुकोण लक्ष्य सेन को कोस रहे थे तब दीपिका पादुकोण ने फोन कर क्या कहा अब हुआ खुलासा

टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में जुटे भारतीय धुरंधर का छलका दर्द, कहा-एक साल से रनों का ढेर लगा रहा हूं, लेकिन जानता हूं कि...

क्रिकेट वेस्ट इंडीज के सीईओ ने बताया क्यों जय शाह के ICC चेयरमैन बनने से होगा फायदा, बोले- इंटरनल पॉलिटिक्स...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share