ऑस्‍ट्रेलिया पर आई एक और आफत, स्‍टार खिलाड़ी को लेकर मचा बवाल, बैन का खतरा मंडराया

ऑस्‍ट्रेलिया टीम इस समय मुश्किलों से घिरी हुई है. जहां चैंपियंस ट्रॉफी स्‍क्‍वॉड से पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड और मिचेल स्‍टार्क बाहर हो गए हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

मैथ्‍यू कुहनेमन और स्‍टीव स्मिथ

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज के बॉलिंग एक्‍शन की शिकायत.

मैथ्‍यू कुहनेमन को देना होगा बॉलिंग एक्‍शन के लिए टेस्‍ट.

मैथ्‍यू कुहनेमन ने दो टेस्‍ट में लिए 16 विकेट.

ऑस्‍ट्रेलिया टीम इस समय मुश्किलों से घिरी हुई है. जहां चैंपियंस ट्रॉफी स्‍क्‍वॉड से पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड और मिचेल स्‍टार्क बाहर हो गए हैं. वहीं अब स्‍टार गेंदबाज मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है. श्रीलंका के खिलाफ हाल में खत्‍म हुई दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे स्पिनर मैथ्‍यू कुहनेमन के बॉलिंग एक्‍शन को लेकर बवाल मच गया है. उनके बॉलिंग एक्‍शन की शिकायत की गई है. दूसरे टेस्‍ट के बाद मैच अधिकारियों ने उनकी बॉलिंग एक्‍शन को लेकर आपत्ति जताई.

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि की है. अब उनके एक्‍शन की जांच की जाएगी, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वह वैध है या नहीं.  कुहनेमन को अब अगले तीन सप्‍ताह के भीतर आईसीसी के मान्‍यता प्राप्‍त टेस्टिंग सेंटर में अपने एक्‍शन का टेस्‍ट देना होगा. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने कुहनेमन को लेकर जानकारी दी कि बोर्ड उनके एक्‍शन को सही साबित करने के लिए पूरा सपोर्ट करेगा.  

बैन का खतरा मंडराया

साल 2017 में अपने प्रोफेशनल करियर का आगाज करने वाले कुहनेमन के एक्‍शन पर पहली बार सवाल खड़े हुए हैं. हालांकि वह इसके बावजूद घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. कुहनेमन अगर अपने एक्शन को सही साबित नहीं कर पाए तो फिर उन्हें बैन का सामना करना पड़ तसकता है. दरअसल गेंदबाजों को 15 डिग्री तक कोहनी मोड़कर गेंदबाजी करने की छूट हैं. 

दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में कुहनेमन ने तबाही मचा दी थी. उन्‍होंने सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लिए थे. दो मैचों में उन्‍होंने कुल 555 गेंदें फेंकी, जिसमें  275 रन देकर कुल  16 विकेट लिए थे. ऑस्‍ट्रेलिया ने इस सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया था. पहला टेस्‍ट पारी और 242 रन से जीता तो दूसरे टेस्‍ट में 9 विकेट से बड़ी  जीत हासिल की. 2011 के बाद से ऑस्‍ट्रेलिया की श्रीलंका में यह पहली सीरीज जीत भी है.

ये भी पढ़ें :- 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कमिंस और बुमराह जैसे जांबाज बाहर, जानें सभी 8 देशों का Final Squad

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share