Babar Azam : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में बुरी तरह हारकर बाहर होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम फिर से नेट्स में लौटे. पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी अब अगले माह बांग्लादेश के सामने होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त हैं. इससे पहले बाबर आजम को नेट्स में नसीम शाह के भाई उबैद शाह ने जमकर परेशान किया. जिसका वीडियो खुद उबैद शाह ने शेयर किया.
ADVERTISEMENT
उबैद शाह का जलवा
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कैंप में लाल गेंद से प्रैक्टिस के लिए तमाम युवा गेंदबाजों को बुलाया गया. इसमें पाकिस्तान के लिए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल चुके नसीम शाह के 18 साल के भाई उबैद शाह ने भी हिस्सा लिया. उबैद ने अपनी तेज गेंदबाजी का दमदार वीडियो शेयर किया. जिसमें उबैद अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज फखर जमां और बाबर आजम को परेशान करते नजर आए.
उबैद ने बाबर को किया परेशान
उबैद की एक गेंद को बाबर आजम भांप नहीं सके और उन्होंने लीव किया तो गेंद ऑफ स्टंप के काफी करीब से निकली. जबकि इसके बाद एक गेंद पर पुल शॉट खेलने चले तो गेंद उनके कमर में लगी और बाबर आजम दर्द में भी नजर आए. उबैद का पोस्ट किया हुआ यही वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
बांग्लादेश के सामने कब होगा सीरीज का आगाज ?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टेस्ट कप्तानी शान मसूद के हाथों में हैं. जबकि बाबर आजम की सफेद गेंद की कप्तानी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक कोई भी फैसला नहीं किया है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 21 अगस्त से होना है. जिसमें पाकिस्तान जीत दर्ज करके फिर से मैदान में वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT