आईसीसी इवेंट्स के अगले चार साल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स डिज्नी स्टार ने खरीद लिए हैं. इसके तहत डिज्नी स्टार 2024 से 2027 तक चार साल के लिए भारत में आईसीसी के सभी टूर्नामेंट प्रसारित करेगा. आईसीसी ने शनिवार (27 अगस्त) को यह जानकारी देते हुए बताया कि डिज्नी स्टार अगले चार सालों के लिए भारत में आईसीसी के सभी मैचों का प्रसारण करेगा. उसने 2027 के अंत तक पुरुषों और महिलाओं की वैश्विक आयोजनों के टीवी और डिजिटल अधिकार हासिल किए हैं. अभी भी आईसीसी इवेंट्स के प्रसारण अधिकार डिज्नी स्टार के पास ही हैं.
ADVERTISEMENT
आईसीसी बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘जानकारी के मुताबिक डिज्नी स्टार इन अधिकारों के लिए करीब तीन अरब डॉलर यानी करीब 24 हजार करोड़ रुपये का भुगतान कर रहा है.’ आईसीसी इवेंट्स के प्रसारण के लिए बोली की प्रक्रिया जून 2022 में शुरू हुई थी. डिज्नी स्टार को इस दौरान वायकॉम 18, सोनी स्पोर्ट्स और जी नेटवर्क से तगड़ी टक्कर मिली. स्टार के पास अब आईपीएल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के भारत में प्रसारण के अधिकार हैं. साथ ही भारत में होने वाले मैचों के प्रसारण अधिकार भी उसके ही पास है.
सीलबंद बोली से हुआ फैसला
आईसीसी ने कहा कि डिज्नी स्टार ने एकल दौर की सीलबंद बोली प्रक्रिया के बाद जीत हासिल की. इसमें पिछले चक्र के मीडिया अधिकार के लिए खर्च की गयी रकम से काफी अधिक बढ़ोतरी हुई है. इससे क्रिकेट की लोकप्रियता और पहुंच में बढ़ोतरी का पता चलता है. आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, ‘हमने अगले चार सालों के लिए आईसीसी के क्रिकेट मैचों के प्रसारण के लिए डिज्नी स्टार के साथ साझेदारी जारी रखने की खुशी है. इसने अतीत में हमारे सदस्यों के लिए एक उत्कृष्ट परिणाम दिया है और यह हमारी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं का समर्थन करेगा. वे हमारे खेल के भविष्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और पहले से कहीं अधिक प्रशंसकों को जोड़ने में मदद करेंगे.’
डिज्नी स्टार के भारत के लिए प्रबंधन और अध्यक्ष के. माधवन ने कहा, ‘आईसीसी डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकारों के अधिग्रहण के साथ, डिज्नी स्टार ने देश में प्रमुख क्रिकेट आयोजनों के लिए अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.’
ADVERTISEMENT