इंग्लैंड के क्रिकेटर और हैंपशर के कप्तान जेम्स विंस ने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसने साथी क्रिकेटर्स के साथ फैंस को भी चौंका दिया है. विंस ने बताया है कि उनके परिवार पर हमला किया गया जिसके चलते उनके परिवार को साउथैप्टन में अपना होमटाउन छोड़ना पड़ा. विंस और उनका परिवार इस जगह पर पिछले 8 सालों से रह रहा था. लेकिन टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार विंस ने बताया है कि पिछले तीन महीनों के भीतर उनके परिवार पर दो बार हमला हुआ है. विंस अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे जिनकी उम्र 7 और तीन है.
ADVERTISEMENT
दो बार हो चुका है अटैक
तीन महीने पहले विंस का परिवार रात में उठता है जब ग्लास टूटने की आवाज आती है. इसके बाद सभी अलार्म बजने लगते हैं. उनके घर और गाड़ियों पर हमला किया जाता है. इसके एक महीने के बाद सबकुछ ठीक करने के बाद विंस के परिवार पर फिर हमला होता है. इस दौरान उनके घर पर ईंट और गाड़ियों पर पत्थर फेंके जाते हैं. दूसरी बार जब अटैक होता है तब ये घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है. इस फुटेज में साफ दिखता है कि दो लोग एक दूसरे को ईंट थमा रहे हैं और एक टॉर्च पकड़कर का बैठा है. वहीं ये शख्स रिकॉर्ड भी कर रहा होता है. ऐसे में फुटेज में किसी का भी चेहरा सही से नहीं दिखता है.
बता दें कि इस अटैक के बाद हैंपशर और ईसीबी की तरफ से क्रिकेटर को समर्थन हासिल हुआ. इसके बाद इंटेलिजेंस फर्म को भी हायर किया गया जिससे मामले की जांच की जा सके. लेकिन अब तक एजेंसी को काफी कम जानकारी ही हाथ लग पाई है. हालांकि न तो विंस और न ही उनकी पत्नी की किसी के साथ दुश्मनी बताई जा रही है. विंस ने अब इस मामले को लेकर पुलिस से भी मदद की मांग की है और पब्लिक में एक मैसेज दिया है.
विंस ने कहा कि अगर कोई कुछ जानता है या उसे फुटेज में कुछ दिखता है. इसके अलावा उसके पास अटैकर्स को लेकर कोई जानकारी है तो वो हैंपशर पुलिस या हमें इसके बारे में सूचना दे सकते हैं. इससे हमारी तो मदद होगी ही साथ में हमारी जिंदगी भी थोड़ी आसान हो जाएगी. हमने प्राइवेट सिक्योरिटी भी रख ली है जिन्होंने कुछ अहम जानकारी जुटाई हैं. इसके अलावा हमें और कुछ पता चलता है तो हमारे लिए बेहतर होगा. बता दें कि विंस फिलहाल टी20 ब्लास्ट में हैंपशर के लिए कप्तानी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT