Exclusive: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखकर मुझे विव रिचर्ड्स की याद आती है, दिग्गज कोच का बड़ा बयान

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) फिलहाल वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) फिलहाल वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहे हैं. इस बल्लेबाज ने पिछले साल टी20 क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से धमाका कर दिया था. लेकिन इन सबके बीच अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने सूर्य को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. पूर्व कोच टॉम मूडी (Tom Moody) ने सूर्यकुमार की तुलना एक ऐसे महान बल्लेबाज से कर दी है जो वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे धांसू बल्लेबाजों की सूची में गिने जाते हैं. हम यहां विव रिचर्ड्स की बात कर रहे हैं. टॉम मूडी ने कहा कि, सूर्यकुमार जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उन्हें देखकर विव रिचर्ड्स की याद आती है.

 

भारतीय बैटर की खासियत यही है कि, ये बल्लेबाज हर कोने में रन बना सकता है. खासकर टी20 में. सूर्यकुमार को श्रीलंका के खिलाफ टी20 में टीम का उप- कप्तान बनाया गया था. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी इस बल्लेबाज को टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया गया है. लेकिन इन सबके बीच सूर्य को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

 

मूडी का बड़ा बयान
टॉम मूडी ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि, जिस तरह से ये बल्लेबाज खेलता है वो काबिल ए तारीफ है. मैं जब भी सूर्य को देखता हूं मुझे विव रिचर्ड्स की याद आती है. जब मैं युवा क्रिकेटर था तब मुझे विव रिचर्ड्स को देखना पसंद था. रिचर्ड्स काफी कंट्रोल में खेलते थे और अकेले दम पर मैच जिताने का दम रखते थे.

 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव साल 2022 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इस बल्लेबाज ने 31 पारी में कुल 1164 रन बनाए हैं.  सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले जुलाई अपना पहला टी20 शतक जड़ा था. इसके बाद उन्होंने नवंबर के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंद पर 111 रन बनाए थे. सूर्यकुमार टी20 इतिहास के उन 5 बल्लेबाजों में शूमार हैं जिनके नाम इस फॉर्मेट में तीन या उससे ज्यादा शतक है. रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा 4 शतक है. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल के नाम 3, कॉलिम मुनरो के नाम 3 और सबावून डाविजी के नाम 3 शतक है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share