टीम इंडिया के हेड कोच बनने वाले गौतम गंभीर को लेकर दिनेश कार्तिक का बड़ा खुलासा, कहा - उनके जैसा आलसी मैंने...

Gautam Gambhir Team India Head Coach : टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे चलने वाले गौतम गंभीर को लेकर दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 जीतने के बाद जय शाह के साथ गौतम गंभीर और दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2024 जीतने के बाद जय शाह के साथ गौतम गंभीर और दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक

Highlights:

Gautam Gambhir : टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे गौतम गंभीर

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर को दिनेश कार्तिक ने क्यों बताया सबसे आलसी ?

Gautam Gambhir : टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे चलने वाले गौतम गंभीर को लेकर हाल ही में संन्यास लेने वाले दिनेश कार्तिक ने बड़े राज से पर्दा उठाया है. कार्तिक और गंभीर ना सिर्फ टीम इंडिया में बल्कि इंडिया-ए के लिए भी कई मैच एक साथ खेले हैं. इस बीच कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के तमाम खिलाड़ियों के साथ वीडियो कॉल पर गंभीर को आलसी एथलीट कहते नजर आए और सभी की हंसी छूट गई.


दिनेश कार्तिक ने क्यों बताया आलसी ?


सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर वायरल होने वाले वीडियो में दिनेश कार्तिक ने गौतम गंभीर को लेकर कहा, 


मैं गौतम को शर्मिंदा नहीं करना चाहता लेकिन मैं सबको बताना चाहता हूं कि जितने भी लोग मैंने अपने जीवन में देखे. उसमें गौतम गंभीर सबसे आलसी एथलीट है. ये इतना आलसी है कि अपने फोन का गाना तक नहीं बदलता है. मुझे याद है कि मैं गौतम गंभीर के रूम के बगल में था और ये अपने रूम में लेटा हुआ था. जैसे ही मैं गौती के रूम के बाहर से गुजरा, इन्होने आवाज लगाई कि डीके यहां आओ. मैं रूम में गया तो इन्होने लेते हुए कहा कि वहां पर रिमोट रखा हुआ है, चैनल बदल दो ना यार.

 


कार्तिक ने आगे कहा,

 

कोई आलसी हो सकता है लेकिन ये कुछ ज्यादा हो गया था. सिर्फ दो कदम चलकर रिमोट ले सकते थे. लेकिन मैं बाहर से अंदर आया और रिमोट उठाकर चैनल बदलने लगा. गंभीर खुद से टीवी चैनल भी नहीं बदल सकते हैं.


गंभीर ने केकेआर को जिताया आईपीएल 2024 सीजन 


गौतम गंभीर की बात करें तो भारत के लिए 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. इतना ही नहीं दोनों वर्ल्ड कप के फाइनल में गंभीर ने बेहतरीन पारी खेली थी. जबकि गंभीर ने अपनी मेंटोरशिप में हाल ही आईपीएल 2024 सीजन केकेआर को जितवाया था. इसके बाद से ही चर्चा जारी है कि राहुल द्रविड़ के बाद गंभीर को भारत का अगला हेड कोच चुना जा सकता है.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : संजू सैमसन ने वर्ल्ड कप को लेकर तोड़ी चुप्पी, टीम इंडिया में चयन को याद करते हुए कहा - मेरे करियर में...

SA vs SL, T20 World Cup 2024: एनरिक नॉर्खिया के आगे वर्ल्‍ड चैंपियन श्रीलंका 77 रन पर ढेर, 6 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका

रोहित-विराट के ओपनिंग करने पर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा- हम इसकी शिकायत…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share