उमरान मलिक की गेंदबाजी पर ग्लेन मैक्ग्रा ने दिया बड़ा बयान, कहा- मैं 150 की रफ्तार से गेंद फेंकने वालों..

टीम इंडिया (Team India) में फिलहाल गेंदबाजों की कमी नहीं है और कई ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी सीरीज में प्लेइंग 11 में शामिल किए जा सकते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया (Team India) में फिलहाल गेंदबाजों की कमी नहीं है और कई ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी सीरीज में प्लेइंग 11 में शामिल किए जा सकते हैं. भुवनेश्वर कुमार जहां वापस अपनी लय में लौट चुके हैं वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की चोट के चलते बाहर हैं. युवा गेंदबाजों की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है. लेकिन रफ्तार के मामले में उमरान मलिक (Umran Malik) का जवाब नहीं है.

 

साल 2022 आईपीएल में इस गेंदबाज ने अपनी तेज गेंदों से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उमरान ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. जम्मू के इस गेंदबाज ने सबसे तेज गेंद 156.9 kph की फेंकी. 14 मुकाबलों में उमरान ने कुल 22 विकेट लिए थे. लेकिन इन सबके बीच अब ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड्री पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने उमरान को लेकर बड़ा बयान दिया है.

 

तेज गेंदबाजी सिखाई नहीं जा सकती
उमरान को लेकर मैक्ग्रा ने कहा कि, तेज गेंदबाज को आप पेस डालना नहीं सिखा सकते. ऐसे में मैं उमरान को यही राय दूंगा कि वो अपनी रफ्तार पर लगाम न लगाएं. मैक्ग्रा ने कहा कि, तेज गेंद फेंकना एक अलग कला है और आप किसी को 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करना नहीं सिखा सकते. मुझे काफी गुस्सा आता है जब कोई गेंदबाज कंट्रोल करने के चक्कर में अपनी स्पीड पर लगाम लगाता है.

 

मैक्ग्रा ने आगे कहा कि, 150 की रफ्तार से फिलहाल बेहद कम गेंदबाज गेंद फेंकते हैं.  मैंने उमरान को उतना नहीं देखा है लेकिन मुझे इतना पता है कि वो बेहद तेज गेंद फेंक सकते हैं. बता दें कि मैक्ग्रा MRF पेस फाउंडेशन के डायरेक्टर हैं.

 

कई तरीके से होती है गेंदबाजों की तलाश
मैक्ग्रा ने कहा कि, किसी भी तेज गेंदबाज को आप यॉर्कर या किसी और तरह की गेंद फेंकना सीखा सकते हैं लेकिन 130 किमी रफ्तार वाले गेंदबाज को आप 150 की रफ्तार से गेंदबाजी नहीं करवा सकते. यहां आपको उन टैलेंट को पहचानना होता है जो तेज गेंदबाजी करते हैं, लंबे होते हैं, स्विंग करवाते और बाउंसर फेंकते हैं. ऐसे में कई फैक्टर होते हैं जिससे एक तेज गेंदबाज निखरता है.

 

मैक्ग्रा ने अंत में कहा कि, एक गेंदबाज तभी अच्छा कहला सकता है जब वो खूब मेहनत करता हो. इसमें उसे अपने शरीर को दर्द झेलना सिखाना होता है और मानसिक तौर पर भी काफी मजबूत बनना पड़ता है. हम इन गेंदबाजों को इस तरह का वातावरण देते हैं जिससे वो समय के साथ और बेहतर होते जाएं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share