MS Dhoni and Rizwan : गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अब श्रीलंका दौरे पर जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच पाकिस्तानी कंटेट क्रिएटर फरीद खान ने सोशल मीडिया में एक बेतुका सवाल पूछा तो हरभजन सिंह का पारा चढ़ गया और उन्होंने झाड लगा दी. फरीद ने महेंद्र सिंह धोनी की तुलना रिजवान से की तो हरभजन सिंह उर्फ़ भज्जी ने उनको काफी कुछ कहा और उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
हरभजन सिंह ने लगाई लताड़
पाकिस्तान के स्पोर्ट्स कंटेंट क्रिएटर फरीद खान ने एक्स हैंडल पर सवाल पूछा कि महेंद्र सिंह धोनी या मोहम्मद रिजवान, ईमानदारी से बताएं कि कौन सा खिलाड़ी बेहतर है? फरीद खान के इसी सवाल पर हरभजन सिंह ने अपने एक्स हैंडल से जवाब देते हुए कहा,
आज कल क्या फूंक रहे हो? क्या मुर्खता वाला सवाल है. भाइयों इसको बताओ धोनी बहुत आगे है. अगर ये सवाल आप रिजवान से भी पूछेंगे तो वह आपको ईमानदारी से जवाब देगा. मुझे रिजवान पसंद है, वह अच्छा खिलाड़ी है जो हमेशा एक इंटेंट के साथ खेलता है...लेकिन ये तुलना गलत है. धोनी आज भी विश्व क्रिकेट में नंबर 1 हैं. स्टंप के पीछे उनसे बेहतर कोई नहीं है.
ऐसा करने वाले इकलौते कप्तान हैं धोनी
एमएस धोनी की बात करें तो वह अभी भी भारत को एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले इकलौते कप्तान हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. जबकि रिजवान का करियर अभी तक ठीक-ठाक रहा है. लेकिन धोनी जैसी चतुरता और विकेट के पीछे चपलता वाला खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट में शायद हो कोई होगा. 32 साल के हो चुके रिजवान अभी तक पाकिस्तान के लिए 30 टेस्ट, 74 वनडे और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय ही खेल सके हैं.
ये भी पढ़ें :-