ICC T20I Rankings: श्रीलंका दौरे से पहले हार्दिक पंड्या के लगा बड़ा झटका, 22 साल के धाकड़ बल्लेबाज को मिला जबरदस्त ईनाम

ICC T20I Rankings: श्रीलंका दौरे से पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बड़ा झटका लगा है. हार्दिक को आईसीसी की नई टी20 रैंकिंग में चार पायदान का नुकसान हुआ है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के ऑलराउंडर

हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के ऑलराउंडर

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या को आईसीसी रैंकिंग में हुआ नुकसान

यशस्वी जायसवाल को आईसीसी रैंकिंग में फायदा

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस दौरे से पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बड़ा झटका लगा है. हार्दिक को आईसीसी की नई टी20 रैंकिंग में चार पायदान का नुकसान हुआ है. वहीं जिम्बाब्वे दौरे के बाद यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है. इस दौरे पर यशस्वी ने अच्छी बल्लेबाजी की थी जिसके कारण उन्हें 4 पायदान का फायदा मिला है.

 

हार्दिक पंड्या का नुकसान

 

आईसीसी की ओर से टी20 की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. नई रैंकिंग में हार्दिक पंड्या को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए थे. लेकिन पिछली रैंकिंग में अपनी बादशाहत खोने के बाद इस बार वह टॉप-5 से भी बाहर हो गए हैं. हार्दिक पंड्या अब चार पायदान के नुकसान के साथ छठे नंबर पर सरक गए हैं. उनके अलावा अक्षर पटेल भी एक पायदान के नुकसान के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए. वॉशिंगटन सुंदर को ऑलराउंडर्स रैंकिंग में फायदा मिला है. वह आठ पायदान की छलांग के साथ 41वें नंबर पर आ गए हैं. वानिंदु हसरंगा फिलहाल 222 अंक के साथ टॉप पर हैं.

 

यशस्वी का फायदा

 

जिम्बाब्वे दौरे पर यशस्वी जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. जिसका उन्हें फायदा भी मिला है. यशस्वी जायसवाल चार पायदान के फायदे के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में 844 अंक के साथ ट्रेविस हेड टॉप पर हैं. ऋतुराज गायकवाड़ एक पायदान के नुकसान से फिसल कर 8वें नंबर पर पहुंच गए. सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर बरकार हैं. बल्लेबाजों की लिस्ट में कुल मिलाकर 3 ही भारतीय टॉप-10 में शामिल हैं.

 

बात अगर गेंदबाजों की करें तो कुलदीप यादव और अक्षर पटेल दोनों ही जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए थे. इसके कारण उन्हें रैंकिंग में भी नुकसान हुआ है. अक्षर चार पायदान फिसल कर टॉप-10 से बाहर आ गए हैं. अक्षर की गेंदबाजी रैंकिंग अब 13 हैं. कुलदीप यादव चार पायदान फिसलकर 16वें नंबर आ गए हैं.  वहीं जसप्रीत बुमराह 21वें और अर्शदीप सिंह सिंह 23वें स्थान पर हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

क्या पाकिस्तान की वजह से IPL 2025 में नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी? इन 8 मैचों ने बिगाड़ा खेल, जानें पूरा मामला

मोहम्मद शमी ने 8 महीने बाद नेट्स में फेंकी गेंद, सटीक सीम का अभी भी जवाब नहीं, पोस्ट में शेयर की बल्लेबाजों को आउट करने वाली VIDEO

गौतम गंभीर ने KKR को भावुक कर देने वाले वीडियो के साथ कहा अलविदा, ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पुरानी यादों को ताजा कर बोले- मैं रोता हूं..

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share