रवि शास्त्री का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को संभालनी चाहिए टीम इंडिया की कमान, बोर्ड अपना सकता है 16 साल पुराना फॉर्मूला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस की टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है. पॉइंट्स टेबल में टीम फिलहाल टॉप पर है. हार्दिक पंड्या एंड कंपनी पिछले साल की चैंपियन टीम है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अब पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री ने कहा है कि, हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया की टी20 कप्तानी जारी रखनी चाहिए. क्योंकि सिर्फ एक साल के भीतर ही अगला टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस की टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है. पॉइंट्स टेबल में टीम फिलहाल टॉप पर है. हार्दिक पंड्या एंड कंपनी पिछले साल की चैंपियन टीम है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अब पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री ने कहा है कि, हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया की टी20 कप्तानी जारी रखनी चाहिए. क्योंकि सिर्फ एक साल के भीतर ही अगला टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है.

 

फिलहाल तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं. साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित ने अब तक भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई थी. टूर्नामेंट के दौरान केएल राहुल टीम के उप कप्तान थे. और राहुल ने अब तक एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है.

 

हार्दिक को करनी चाहिए टी20 की कप्तानी

 

साल 2022 इवेंट के बाद भारत ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में कुल 8 टी20 मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबलों में रोहित को आराम मिला है. ऐसे में रवि शास्त्री ने हिंट देते हुए कहा कि, टीम इंडिया नए कप्तान की तरफ देख सकती है. शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ खास बातचीत में कहा कि, पंड्या पहले ही टीम की कप्तानी कर रहे हैं और अगर वो फिट रहे तो वो ऐसा करते रहेंगे.

 

शास्त्री ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स अलग दिशा में जाएंगे. फिलहाल युवा खिलाड़ियों में काफी ज्यादा टैलेंट है.  ऐसे में हम नई टीम देख सकते हैं. वहीं कुछ युवा चेहरे भी हमें नजर आ सकते हैं. इस साल भी हमने आईपीएल में कई युवा टैलेंट देखे हैं.

 

साल 2007 का फॉर्मूला अपनाएगा बोर्ड

 

रवि ने आगे बताया कि, मुझे लगता है कि बीसीसीआई साल 2007 का फॉर्मूला अपनाएगी. क्योंकि पंड्या के पास अलग आइडिया हैं. उन्होंने कप्तान के तौर पर आईपीएल खेला है. एक कप्तान वो होता है जो अपनी राज्य की टीम की भी कप्तानी कर चुका हो. आप टेस्ट मैच के कप्तान रणजी ट्रॉफी के साथ ही बनते हैं. आईपीएल को आप रणजी या फिर फर्स्ट क्लास क्रिकेट समझ सकते हैं. ये आपका सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें इंटरनेशनल फ्लेवर भी है. क्वालिटी काफी शानदार है. ऐसे में कोई भी यही देखेगा कि कौन सा खिलाड़ी या कप्तान किस फ्रेंचाइज में बेहतर कर रहा है.

 

रवि शास्त्री ने ये भी कहा कि, भारत को फिलहाल सिर्फ 50 ओवर वर्ल्ड कप के बारे में सोचना चाहिए और टी20 पर ध्यान हीं देना चाहिए. वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद ही उन्हें टी20 के बारे में सोचना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें:

'3 से 5 बजे तक मैं सिर्फ रोया और बाद में घर जाकर खुद को गंजा कर लिया', KKR के युवा स्पिनर ने सुनाया दिल तोड़ने वाले किस्सा

जब चीजें आपके पक्ष में नहीं जाती तो दुनिया...पहले ओवर में 26 रन खाने वाले नीतीश राणा का बड़ा बयान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share