भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को बुधवार को ICC इमर्जिंग महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 चुना गया. इस पुरस्कार के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन, इंग्लैंड की एलिस कैप्सी और हमवतन यास्तिका भाटिया को हराया. रेणुका ने अक्टूबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में डेब्यू किया था. इस गेंदबाज ने नई गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है और सभी को प्रभावित किया है. इस गेंदबाज ने अब तक झूलन गोस्वामी की कमी पूरी नहीं होने दी है.
ADVERTISEMENT
लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं रेणुका
रेणुका ने अपने देश के लिए 2022 में व्हाइट बॉल क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया और सिर्फ 29 मैचों में 40 विकेट लिए. उन्होंने वनडे में सिर्फ 14.88 की औसत से 18 विकेट लिए. टी20 में इस गेंदबाज ने 25 मैचों में 23 विकेट लिए. इसी धांसू प्रदर्शन के चलते आईसीसी ने उन्हें वनडे टीम ऑफ द ईयर और टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह दी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोला हमला
रेणुका ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 7 टी20 मुकाबलों में विरोधी टीम के नाक में दम कर दिया था. रेणुका ने 8 विकेट लिए. वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स और एशिया कप में भी इस गेंदबाज का जलवा रहा. उन्होंने 5.21 की औसत से 11 मैचों में कुल 17 विकेट लिए. रेणुका दोनों तरफ गेंद को स्विंग करवा सकती हैं. ऐसे में आनेवाले समय में ये गेंदबाज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम साबित होने वाली है.
रेणुका ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया था और कुल 4 विकेट लिए थे. उन्होंने 16 डॉट गेंदें कराई थीं और 18 रन देकर कुल 4 विकेट झटके थे. इसका नतीजा ये रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम यहां 34 के कुल स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा चुकी थी.
ADVERTISEMENT