IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कौन जीतेगा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज? पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट कोच ने की बड़ी भविष्यवाणी

IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेलने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

एक टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी

एक टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : जेसन गिलेस्पी ने की बड़ी भविष्यवाणी

IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जहां 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के मैदान में खेलने उतरेगी. वहीं टीम इंडिया को इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी घर में तीन टेस्ट मैच खेलने हैं और इसके बाद भारत को पांच टेस्ट मैचों को सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी जाना है. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर पाकिस्तान की रेड बॉल टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

 

जेसन गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया को बताया जीत का हकदार 


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेस कोच जेसन गिलेस्पी ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

 

मुझे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर भरोसा है और मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि वह अपने काम को अच्छे से अंजाम देंगे. वे देश के बेस्ट गेंदबाज हैं और उनके रिकॉर्ड उनकी कामयाबी को दर्शाते हैं. नाथन लायन की मौजूदगी इस चौकड़ी को काफी मजबूत बनाती है.


टीम इंडिया की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकिल में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. भारत ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को हराया है जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉ खेला है. गिलेस्पी ने आगे कहा,

 

टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और वे पिछले कुछ टेस्ट मैचों से बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उन्होंने हालिया टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास इस बार सीरीज जीत का मौका है.


भारत के पास हैट्रिक जमाने का मौका 


बता दें कि भारत ने पिछले दो बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार जीत दर्ज की है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की थी. जबकि इसके बाद यही कारनामा अजिंक्य रहाणे ने करके दिखाया था. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक जमाना चाहेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा जबकि साल 1991-92 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

सूर्यकुमार यादव की नकल कर रहा था पाकिस्तानी खिलाड़ी, निकली हवा, बाउंड्री पर कैच लेने के दौरान जमकर उड़ा मजाक, VIDEO

शाकिब अल हसन के संन्यास को लेकर बांग्लादेश के हेड कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा, चेन्नई टेस्ट से पहले दिया धमाकेदार बयान

'मजे लेने दो उनको', रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से पहले किस पर साधा निशाना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share