टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले नहीं मिलेगी सांस लेने की फुर्सत, जून में नई सीरीज और वेस्ट इंडीज में दो मैच बढ़े!

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का शेड्यूल 2023 वर्ल्ड कप से पहले व्यस्त होने वाला है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का शेड्यूल 2023 वर्ल्ड कप से पहले व्यस्त होने वाला है. टीम इंडिया जून में श्रीलंका या अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज खेल सकती है. साथ ही वेस्ट इंडीज दौरे पर वह अब तीन के बजाए पांच टी20 की सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज में दो टी20 और खेलने पर सहमति जताई है. भारत को जुलाई के आखिर में वेस्ट इंडीज दौरे पर जाना है. यहां पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. यह दौरा फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा है.

 

जून में वनडे सीरीज कराने की बात है तो अभी इस पर काम चल रहा है. अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. बीसीसीआई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद छोटी सी सीरीज कराने पर काम कर रहा है. इसके तहत श्रीलंका और अफगानिस्तान में किसी एक को बुलाने की योजना है. अगर इस पर सहमति बनती है तब यह सीरीज डब्ल्यूटीसी फाइनल और वेस्ट इंडीज दौरे के बीच में कराई जाएगी. डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 से 11 जून के बीच लंदन में होगा. वहीं वेस्ट इंडीज के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में जुलाई के पहले सप्ताह में रवाना होगी.

 

वेस्ट इंडीज के बाद कहां जाएगा भारत

 

वेस्ट इंडीज दौरे पर दो टी20 मुकाबले पर सहमति हाल ही में दुबई में हुई आईसीसी मीटिंग के वक्त बनी. समझा जाता है कि मीटिंग से इतर बीसीसीआई और क्रिकेट वेस्ट इंडीज के बीच इस बारे में बात हुई. इस दौरे की शुरुआत टेस्ट के साथ होगी और पहला टेस्ट 10 या 12 जुलाई से हो सकता है. वेस्ट इंडीज के बाद भारत को आयरलैंड दौरे पर जाना है. वहां उसे तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. यह सीरीज अगस्त के दूसरे हाफ में होगी.

 

वर्ल्ड कप से पहले बिजी टीम इंडिया

 

इसके बाद सितंबर में एशिया कप का आयोजन होना है. फिर टीम इंडिया घर लौट आएगी और ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे की सीरीज खेलेगी. यह सीरीज वर्ल्ड कप से ठीक पहले खेली जाएगी. इसके बाद वर्ल्ड कप होगा जो अक्टूबर में शुरू होकर नवंबर तक चलेगा. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए सात-आठ महीने भी व्यस्त रहने वाले हैं.

 

ये भी पढ़ें

WPL 2023: 3 साल में 3 बार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के आगे नॉकआउट में हरमनप्रीत कौर फेल, क्या चौथी बार में ले पाएंगी बदला?

IPL 2023: पंजाब किंग्स को लगा जोर का झटका, ये तूफानी बल्लेबाज बाहर, टीम में आया नया नवेला खिलाड़ी

क्रिकेट में पहली बार दिखा नायाब ड्रामा, बल्लेबाज रन आउट होने पर भी नहीं गया बाहर, जानें क्या है चकरा देने वाला मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share