RCB के कोच एंडी फ्लावर क्‍या राहुल द्रविड़ को करेंगे रिप्‍लेस? टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर दिया बड़ा बयान

टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई उनका कार्यकाल खत्‍म होने से पहले नए कोच का नाम फाइनल करना चाहती है. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2024 से बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2024 से बाहर

Story Highlights:

IPL 2024: एंडी फ्लावर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच हैं

Team India Head Coach: एंडी फ्लावर नहीं बनना चाहते है भारतीय टीम के कोच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2024 में सफर खत्‍म हो गया है. एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने बेंगलुरु का ट्रॉफी जीतने का 17 साल का इंतजार भी बढ़ा दिया है. दिल तोड़ने वाली हार के बाद आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर का टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर बड़ा बयान आया है. 

दरअसल हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में खेले जाने वाला टी-20 वर्ल्‍ड कप के बाद कार्यकाल खत्‍म हो जाएगा और बोर्ड उनके कार्यकाल के खत्‍म होने से पहले नए हेड कोच की अपनी तलाश पूरा करना चाहती है. अब फ्लावर ने राजस्थान से मैच हारने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर कहा- 
 

मैंने आवेदन नहीं किया है और ना ही करूंगा. मेरी पहली प्राथमिकता फ्रेंचाइजी क्रिकेट ही रहेगी. इस वक्‍त फ्रेंचाइजी क्रिकेट में ही खुश हूं. मैं वास्‍तव में इसे एंजॉय कर रहा हूं. मैं बहुत ही कमाल है और मैंने कुछ शानदार फ्रेंइचाजियों के साथ किया है. इस वक्‍त मैं इसमें ही खुश हूं.

 

 

बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए आवेदन मांगे है, जिसकी डेडलाइन 27 मई है. हेड कोच की रेस में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के स्टीफन फ्लेमिंग , दिल्‍ली कैपिटल्‍स के रिकी पॉन्टिंग, मुंबई इंडियंस के महेला जयवर्धने, लखनऊ सुपर जायंट्स के जस्टिन लैंगर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर का नाम चल रहा है.

 

कोचिंग में एंडी फ्लावर का रिकॉर्ड

 

एंडी फ्लावर के कोचिंग रिकॉर्ड की बात करें तो उन्‍होंने इंग्‍लैंड को टेस्‍ट में नंबर वन बनाया था.  2011 में उनकी कोचिंग में इंग्लैंड टेस्‍ट में नंबर वन बना था. उनकी कोचिंग में इंग्लैंड ने 2009-13 के बीच तीन बार एशेज सीरीज जीती. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर रिकी पोंटिंग ने दी अपडेट, कहा - मुझे ऑफर मिला और मेटे बेटे ने...

Dinesh Karthik : IPL से संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक का अब किस रोल में आएंगे नजर? RCB के कोच ने दी बड़ी अपडेट

RCB की हार पर CSK के चैंपियन खिलाड़ी ने कोहली सहित पूरी टीम को सुनाई खरी-खोटी, कहा - सिर्फ अग्रेसन और चेन्नई को हराने से…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share