आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों में हलचल मची हुई है. मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइज कितने प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है. इसे लेकर फ्रेंचाइज मालिकों और बीसीसीआई के बीच बीते दिनों हुई मीटिंग में काफी चर्चा हुई थी. ज्यादातर फ्रेंचाइज चार से अधिक प्लेयर्स को रिटेन करने की मांग कर रही थी. अब एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई आगामी आईपीएल नीलामी से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे सकता है.
ADVERTISEMENT
अगर ऐसा होता है तो मुंबई इंडियंस के लिए अपने कोर को रिटेन करने का रास्ता खुल जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या शामिल हैं. बैठक में बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइज मालिकों के साथ खिलाड़ियों की रिटेंनशिप के बारे में चर्चा की थी और ज्यादातर फ्रेंचाइज 5-6 खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है, क्योंकि इससे उन्हें निरंतरता मिलेगी.
मुंबई इंडियंस पर नजर
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार फ्रेंचाइज की मांग पर विचार करने के बाद बीसीसीआई पांच प्लेयर्स को रिटेन करने की अनुमति दे सकती है, क्योंकि उनका मानना है कि पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने से यह भी सुनिश्चित होगा कि फ्रेंचाइज की ब्रैंड वैल्यू भी सुरक्षित रहेगी. पांच खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की चर्चा के बीच अब सभी की नजरें मुंबई इंडियंस पर हैं. पिछले एक दशक से पांच बार की चैंपियन टीम की कोर टीम एक जैसी ही रही है, लेकिन इस साल पंड्या की कप्तानी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि फ्रेंचाइज किन प्लेयर्स को रिटेन करती है.
साल 2022 में मुंबई इंडियंस ने चार प्लेयर्स को रिटेन किया था. रोहित शर्मा को सबसे ज़्यादा 16 करोड़ रुपये मिले. उनके बाद लिस्ट में बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार (8 करोड़ रुपये) और काइरन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये) थे.
ये भी पढ़ें :-
शिखर धवन ने क्रिकेट से क्यों लिया रिटायरमेंट? दिल का दर्द बयां करते हुए कहा - घरेलू क्रिकेट के लिए…
ADVERTISEMENT