Jasprit Bumrah : टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बन सकते हैं जसप्रीत बुमराह, भारतीय क्रिकेटर ने बताई वजह

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले सभी फैंस की नजरें टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी पर हैं. बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए टी20 टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है. जबकि पिछले साल 2022 के सितंबर माह के बाद उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी भी हो रही है. इस तरह आयरलैंड दौरे के लिए बुमराह को कप्तान चुने जाने को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा कि भविष्य में बुमराह टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान भी बन सकते हैं.

 

बुमराह रचेंगे इतिहास 


बुमराह टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले 11वें कप्तान बनेंगे, जबकि ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज भी बनेंगे. पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की थी. लेकिन वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप को देखते हुए हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है.  

 

बुमराह बन सकते हैं टेस्ट कप्तान 


बुमराह की कप्तानी और उनकी वापसी पर जियो सिनेमा से बातचीत में रॉबिन उथप्पा ने कहा कि मेरे विचार से बुमराह के अंदर कप्तानी की काबिलियत है. वह  कमाल के फैसले ले सकते हैं. आगे चलकर बुमराह टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान भी बन सकते हैं. क्योंकि वह काफी चालाक हैं और प्लानिंग भी अच्छी तरह से करते हैं. वापसी के साथ उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला है और देखना दिलचस्प होगा कि इसके साथ वह कैसे आगे बढ़ते हैं.

 

साल 2022 में की थी टेस्ट कप्तानी 


बुमराह भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी पहले भी कर चुके हैं. साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके चलते टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह ने संभाला था. बुमराह ने सही कप्तानी की थी लेकिन टीम इंडिया को फिर भी हार का सामना करना पड़ा था. बुमराह अब एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए भविष्य में टेस्ट कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. बुमराह अभी तक भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ रिंकू सिंह सहित इन चार भारतीय खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

World Cup 2023 से पहले बेन स्टोक्स की इंग्लैंड ODI टीम में संन्यास के बाद वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली एंट्री

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share