टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. दोनों दिग्गजों के संन्यास के बाद से ही उनके रिप्लेसमेंट की तलाश ही जा रही है. अब इस तलाश पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव का मानना है कि भारतीय टीम को कभी भी रोहित-विराट जैसा खिलाड़ी नहीं मिलने वाला. कपिल देव ने साफ तौर पर कहा कि कोई भी खिलाड़ी इन दो दिग्गजों की जगह नहीं ले सकता.
ADVERTISEMENT
रोहित-विराट का रिप्लेसमेंट नहीं
दिग्गज कपिल देव का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जिस तरह से भारतीय टीम की सेवा की है वैसा कोई नहीं कर सकता. उनके अनुसार विराट और रोहित दोनों ही सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी की तरह है. आईएएनएस के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
भारतीय टीम में किसी भी फॉर्मेट में विराट और रोहित की जगह कोई नहीं ले सकता. वे भारतीय क्रिकेट के बहुत बड़े सेवक रहे हैं और उनके लिए यह एक सुखद विदाई थी. विराट ने सभी फॉर्मेट में खुद को जिस कद का बनाया है, टी20 में उनकी कमी जरूर खलेगी. दोनों सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे ही हैं. उनका रिप्लेसमेंट नहीं है.
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा दो बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय हैं. वह टी20 इतिहास में सबसे ज़्यादा 159 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं दूसरी ओर, कोहली ने भी 29 जून को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच जीतकर अपने 14 साल लंबे टी20I करियर का अंत किया था. वह 4188 रनों के साथ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. टॉप पर 4231 रन बनाने वाले रोहित शर्मा हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT