बड़ी खबर : गौतम गंभीर की जगह KKR में मेंटोर बना धोनी की CSK का चैंपियन जांबाज, संन्यास के कुछ घंटे बाद ही मिली बड़ी जिम्मेदारी

Kolkata Knight Riders New Mentor : आईपीएल के आगामी 2025 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गौतम गंभीर की जगह अब ड्वेन ब्रावो को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल के एक मैच में विकेट लेने के बाद ड्वेन ब्रावो और दूसरी तरफ गौतम गंभीर

आईपीएल के एक मैच में विकेट लेने के बाद ड्वेन ब्रावो और दूसरी तरफ गौतम गंभीर

Highlights:

Kolkata Knight Riders New Mentor : केकेआर ने चुना नया मेंटोर

Kolkata Knight Riders New Mentor : धोनी का चैंपियन लेगा गौतम गंभीर की जगह

Kolkata Knight Riders New Mentor : आईपीएल के आगामी 2025 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बड़ा कदम उठाया और गौतम गंभीर की जगह लेने वाले नए मेंटोर के नाम ऐलान कर दिया. गौतम गंभीर की जगह केकेआर ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से चैंपियन बनने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को अपनी टीम का नया मेंटोर नियुक्त किया है. ब्रावो अब चेन्नई सुपर किंग्स में गेंदबाजी कोच की भूमिका छोड़कर केकेआर के खेमे में गौतम गंभीर की कुर्सी पर बैठे नजर आएंगे. ब्रावो ने कुछ घंटे पहले ही कैरेबियन प्रीमियर लीग के बीच सीजन में ही सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. इसके तुरंत बाद अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है.

 

वेंकी मैसूर ने जताई ख़ुशी 

 

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने ड्वेन ब्रावो को मेंटोर बनाने के बाद कहा,

 

डीजे ब्रावो का हमारे साथ जुड़ना एक रोमांचक बात है. जीतने के लिए उनका अथक प्रयास, उनके विशाल अनुभव और गहन ज्ञान के साथ, हमारी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा. हमें इस बात की भी खुशी है कि ब्रावो सीपीएल, एमएलसी और आईएलटी20 सहित वैश्विक स्तर पर हमारी अन्य फ्रैंचाइज़ के साथ भी जुड़ेंगे.

 

 

 

वहीं ब्रावो ने रिटायरमेंट के तुरंत बाद केकेआर से जुड़ने को लेकर कहा,

 

मैं पिछले 10 सालों से सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा हूं. कई लीग्स में नाइट राइडर्स के लिए खेलने और उनके खिलाफ खेलने के बाद मैं उनके काम करने के तरीके के बहुत अधिक सम्मान करता हूं. उनके मालिकों का जुनून और शानदार मैनेजमेंट मिलकर परिवार जैसा माहौल प्रदान करता है.  ये मेरे लिए शानदार मंच है क्योंकि मैं अब खेलने के बाद अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को सलाह देने और कोचिंग में सही दिशा देने के सफर का आगाज करने के लिए काफी उत्साहित हूं. 

 


ब्रावो ने झटके 631 टी20 विकेट 


वहीं ड्वेन ब्रावो की बात करें तो वर्तमान में वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे थे. तभी एक मैच में फील्डिंग के दौरान उनकी कमर में चोट आ गई. इस चोट के बाद ही ड्वेन ब्रावो ने अब सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. जबकि साल 2021 में ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.इसके बाद पिछले कुछ सालों से वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे थे. ब्रावो के नाम  582 टी20 मैचों में सबसे अधिक 631 विकेट दर्ज हैं, जबकि सात हजार के करीब रन भी है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Dwayne Bravo Retirement : एमएस धोनी वाली CSK के चैंपियन खिलाड़ी ने क्रिकेट से पूरी तरह लिया संन्यास, इमोशनल पोस्ट करते हुए कहा - 21 साल से मैं…

श्रीलंका के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, सुनील गावस्कर भी छूटे पीछे

मैं उस दौरान एक एक्ट्रेस को डेट कर रहा था और क्रिकेट में...ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर युवराज सिंह का चौंकाने वाला खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share