'मैंने अपने परिवार के सदस्‍य को खो दिया है', फैमिली के साथ ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचते ही इमोशनल हुआ भारतीय गेंदबाज, बयां किया दिल का दर्द

कुलदीप यादव और ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज स्पिनर शेन वॉर्न के बीच बहुत गहरा रिश्‍ता था. दो साल पहले वॉर्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. 

Profile

SportsTak

ऋषभ पंत के साथ टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने का जश्‍न मनाते कुलदीप यादव

ऋषभ पंत के साथ टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने का जश्‍न मनाते कुलदीप यादव

Highlights:

कुलदीप यादव फैमिली के साथ ऑस्‍ट्रेलिया में हैं

शेन वॉर्न के स्‍टेच्‍यू को देखते इमोशनल हो गए

भारत के स्‍टार स्पिनर कुलदीप यादव ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज शेन वॉर्न के स्‍टेच्‍यू को देखते ही इमोशनल हो गए. उन्‍होंने बताया कि दो साल पहले जब वॉर्न के निधन के बारे पता चला तो उन्‍हें ऐसा लगा जैसे उन्होंने अपने परिवार के किसी सदस्य खो दिया, क्योंकि उनका हमेशा मानना ​​था कि उनके बीच एक मजबूत रिश्ता था. कुलदीप परिवार के साथ ऑस्‍ट्रेलिया गए हुए हैं. 

 

इस दौरान उन्‍होंने अपने आइडियल क्रिकेटर के घरेलू मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का दौरा किया, जहां स्टेडियम के बाहर वॉर्न के स्‍टेच्‍यू के साथ उन्‍होंने फोटो खिंचवाई. कुलदीप ने कहा-  

 

शेन वॉर्न मेरे आदर्श थे और मेरा उनके साथ बहुत गहरा रिश्ता था. मैं जब भी वॉर्न के बारे में सोचता हूं तो मैं इमोशनल हो जाता हूं. ऐसा लगता है जैसे मैंने अपने परिवार से किसी को खो दिया.

 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार

 

साल 2022 में ऑस्‍ट्रेलिया के महान स्पिनर वॉर्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. थाईलैंड में छुट्टियां बिताने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था. टी20 वर्ल्‍ड कप विनिंग भारतीय टीम के हिस्‍सा रहे कुलदीप ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से कुछ महीने पहले की. इस दौरान उन्‍होंने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी  को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा-

 

मैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार कर रहा हूं और हम इस साल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता की उम्मीद कर रहे हैं.  

 

 

कुलदीप ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) हेड ऑफिस का भी दौरा किया और सीईओ निक हॉकले से ऑनलाइन बातचीत की. उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंस का भी हमेशा टीम का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त किया. कुलदीप ने कहा-

 

दुनिया भर के भारतीय क्रिकेट फैंस हमेशा टीम का समर्थन करते हैं और मुझे विश्वास है कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विशेष कर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए बड़ी संख्या में यहां आएंगे.

 

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट मैच के बीच मर्डर केस में फंसे शाकिब अल हसन, पूर्व प्रधानमंत्री का भी नाम शामिल!

जय शाह को ICC चेयरमैन बनाने में इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया निभाएंगे सबसे बड़ा रोल! जानें बीसीसीआई सचिव को कितने बोर्ड का मिला साथ

विनेश फोगाट की ब्रांड वैल्यू ने ओलिंपिक के बाद गदर काटा, पहले 25 लाख रुपये थी और अब...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share