Exclusive | World Cup 2023 के दौरान 'सजदा' मामले पर शमी ने अब दी सफाई, कहा - 'मुझे वैसा करने से कोई नहीं रोक सकता...

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सजदा करने वाले मामले पर बड़ी सफाई दे डाली.

Profile

SportsTak

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

Highlights:

मोहम्मद शमी ने सजदा मामले पर क्या कहा ?

वर्ल्ड कप के दौरान हुई घटना का दिया जवाब

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता. शमी ने वर्ल्ड कप के हर एक मैच में भारत के लिए घातक गेंदबाजी करने का सिलसिला जारी रखा. इसी दौरान शमी ने जब एक मैच के दौरान पांच विकेट लिए तो वह जमीन पर बैठ गए थे. जिस पर पाकिस्तान सहित तमाम फैंस ने सोशल मीडिया पर शमी को ट्रोल किया कि वह सजदा करना चाहते थे, लेकिन कर नहीं सके. इसी मामले पर अब शमी ने एजेंडा आज तक 2023 के मंच पर पूरी सफाई दे डाली है.

 

शमी ने ‘सजदा’ को लेकर क्या कहा ?

 

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में मुंबई के वानखेड़े मैदान पर शमी ने श्रीलंका के खिलाफ जैसे ही अपने स्पेल का पांचवा विकेट लिया. वह जश्न मनाते हुए मैदान पर बैठ गए थे. उनके इसी अंदाज को फैंस ने सजदे के लिए बैठने लेकिन उसे नहीं करने से जोड़ा. शमी ने इस घटना पर ही सफाई देते हुए कहा कि अगर सजदा कोई करना चाहता है तो उसे कौन रोकेगा. मैं गर्व से कहता हूं कि मैं भारतीय हूं और मुस्लिम हूं, उसमें दिक्कत क्या है. अगर हमारे यहां पर मुझे कोई दिक्कत होती तो फिर मुझे भारत में रहना ही नहीं चाहिए था. मैंने पहले भी कई बार पांच विकेट लिए हैं लेकिन उस समय सजदा नहीं किया. इसलिए जिस दिन मुझे सजदा करना होगा तो मैं करूंगा. उसमें पूछना या परमिशन की क्या जरूरत है. ये लोग बस चुगलखोरी करते हैं और इन्हें कटेंट चाहिए.

 

 

शमी ने गेंद वाले मामले पर क्या कहा ? 

 

वहीं शमी ने आगे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों को अलग बॉल दिए जाने वाले मामले पर कहा कि इतनी बेवकूफी भरा सवाल कोई कैसे ऑनस्क्रीन बोल सकता है. वसीम अकरम ने दो से तीन दिन पहले ही इस चीज को पूरी तरह समझाया था. चार से छह गेंद होती हैं तो उसमें से सेलेक्ट कर ली जाती है. मैं गेंद को तोड़कर वीडियो बनाना चाहता था कि उन्हें दिखा दूं कि कहां डिवाइस है. मान लीजिए अगर डिवाइस लगी है तो हमसे ही गेंद में बटन दूसरा दब जाए तो मामला गलत हो जाएगा. कोई क्रिकेट खेला हुआ व्यक्ति ऐसे कैसे बोल सकता है. ये बात समझ से परे हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive| साउथ अफ्रीका दौरे के लिए क्या पूरी तरह फिट हो चुके हैं शमी? अब खुद किया बड़ा खुलासा

IND vs SA : छक्का मारकर रिंकू सिंह ने तोड़ा मीडिया बॉक्स का शीशा, अब मांगी माफ़ी, कहा - मुझे पता नहीं...

IND A vs SA A: डुप्लेसी के आगे निकला भारतीय बॉलर्स का दम, 8 खिलाड़ियों ने की बॉलिंग फिर भी विकेटों को तरसे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share