अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में हार्दिक पंड्या, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव समेत सभी क्रिकेटर्स ने जमकर मस्ती की. यहां तक कि अनंत की बारात में एमएस धोनी का ऐसा रूप दिखा, जो फैंस ने इससे पहले शायद ही कभी देखा हो. बारात में रंग जमाने के मामले में वो भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने तो ऐसा रंग जमाया कि बाकी सब पीछे रह गए. धोनी को जिसने भी इस अंदाज में देखा, बस देखता ही रहा. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
पूर्व भारतीय कप्तान ने बारात में रेशमी दुपट्टे के साथ अनंत के साथ जमकर ठुमके लगाए और उनकी पत्नी साक्षी और भारतीय स्टार इशान किशन ने भी उनका बखूबी साथ दिया. धोनी को शायद ही फैंस ने कभी इतनी मस्ती में डांस करते हुए देखा. फैंस उनके डांस को काफी पसंद भी कर रहे हैं.
बारात में पंड्या भी छाए
हार्दिक पंड्या ने भी अनंत की बारात में महफिल जमा दी. उन्होंने तो रणवीर सिंह और अनन्या पांडे के साथ जमकर डांस किया. पंड्या ने तो स्टेज पर चढ़कर बारात का माहौल भी बदल दिया. भारतीय ऑलराउंड के जोश को देखकर तो हर एक बाराती के कदम थिरकने लगे.
ग्रैंड वेडिंग में भारतीय खेल जगत से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वर्ल्ड चैंपियन जसप्रीत बुमराह, स्मृति मांधना, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल भी पहुंचे. हालांकि इस सेरेमनी में भारत को हाल में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा नजर नहीं आए. रोहित अनंत और राधिका की शादी में नहीं गए. दरअसल वो इस वक्त भारत में नहीं हैं. रोहित इस समय इंग्लैंड में हैं और बीते दिन वो विंबलडन का सेमीफाइनल देखने पहुंचे गए थे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT