मेसी ने धोनी की बेटी को भेजा शानदार गिफ्ट, खुशी से उछल पड़ी जीवा, वायरल हुई तस्वीर

साल 2022 में फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) का मैजिक मैदान में जमकर देखने को मिला.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

साल 2022 में फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) का मैजिक मैदान में जमकर देखने को मिला. जिसका नतीजा ये रहा कि मेसी की अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के खिताब पर 36 साल बाद कब्जा जमाया. इस तरह मेसी का सपना जहां साकार हुआ वहीं पूरी दुनिया से सभी अर्जेंटीना के फैंस ने उसकी जीत का जश्न मनाया. जिसमें भारत भी पीछे नहीं रहा और यहां भी मेसी के कई फैंस ने वर्ल्ड कप जीत का सेलिब्रेशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा का नाम भी जुड़ा. जिन्हें फुटबॉल स्टार मेसी ने अब एक शनदार तोहफा गिफ्ट किया है.

 

मेसी ने जीवा के नाम का भेजा गिफ्ट 
दरअसल, दुनिया जीतने के बाद मेसी अब अपने फैंस को पूरा प्यार दे रहे हैं. इस कड़ी में उन्होंने भारत को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जिताने वाले इकलौते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा को ख़ास गिफ्ट भेजा. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. मेसी ने धोनी की बेटी जीवा को अर्जेंटीना की जर्सी गिफ्ट के रूप में भेजी है. इस पर 'पारा जीवा' लिखा है. जिसका मतलब है कि जीवा के लिए. जीवा के सोशल मीडिया अकाउंट से ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इतना ही नहीं तस्वीर शेयर करने के साथ में लिखा है कि जैसे पिता, वैसी बेटी.

 

 

 

 

बचपन में गोलकीपर थे धोनी 
बता दें कि धोनी हमेशा से फुटबॉल प्रेमी रहे हैं. वह क्रिकेटर से पहले फुटबॉल के गोलकीपर बनना चाहते थे और स्कूल में गोलकीपिंग किया करते थे. मगर वहां के कोच ने उन्हें विकेटकीपिंग करना सिखाया और इसके बाद धोनी क्रिकेट की दुनिया में नए स्टार बनकर उभरे. हालांकि क्रिकेटर होने के नाते धोनी का फुटबॉल प्रेम भी जारी है और वह इंडियन सुपर लीग की टीम चेन्नईयिन एफसी के सह मालिक भी हैं. वहीं मेसी फुटबॉल के सबसे बड़े सितारे हैं. कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. इस टूर्नामेंट में मेसी ने कुल 7 गोल दागे थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share