पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल, नजम सेठी नहीं रहना चाहते बॉस, बोले- फसाद की जड़...

नजम सेठी (Najam Sethi) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अगले चेयरमैन की रेस से खुद को अलग कर लिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नजम सेठी (Najam Sethi) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अगले चेयरमैन की रेस से खुद को अलग कर लिया है. उनका कहना है कि जिस तरह के हालात अभी हैं उन्हें देखते हुए वे इस पद के दावेदार नहीं हैं. नजम सेठी दिसंबर 2022 से पीसीबी के अंतरिम मुखिया बने थे. उनका इस रूप में कार्यकाल 21 जून को खत्म हो रहा था. इससे ठीक पहले 19 जून की रात को उन्होंने ट्वीट किया और खुद को रेस से बाहर कर लिया. इसके साथ ही प्रभावी तौर पर वे पीसीबी चेयरमैन के पद से हट गए हैं. ऐसा माना जा रहा था कि सेठी अंतरिम कार्यकाल पूरा होने के बाद स्थायी तौर पर यह पद संभालेंगे. लेकिन पिछले दो सप्ताह से ज़का अशरफ की वापसी की अटकलें तेज हो गई थीं. वे पहले चेयरमैन रह चुके हैं.

 

नजम सेठी ने ट्वीट कर बताया, 'मैं आसिफ जरदारी और शाहबाज शरीफ के बीच फसाद की जड़ नहीं बनना चाहता हूं. इस तरह की अस्थिरता और अनिश्चितता पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए सही नहीं है. इन हालात में मैं पीसीबी के चेयरमैन का दावेदार नहीं हूं. सभी हिस्सेदारों को शुभकामनाएं.'

 

 

क्यों नजम सेठी ने नाम वापस लिया

 

सेठी ने इस ट्वीट के जरिए चेयरमैन पोस्ट को लेकर चल रही राजनीतिक रस्साकशी की तरफ इशारा किया. शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं और पीसीबी के संरक्षक हैं. आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हैं और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के राजनेता हैं. उनकी पार्टी अभी पाकिस्तान सरकार में हिस्सेदार हैं. जरदारी की पार्टी अशरफ को पीसीबी चेयरमैन बनाना चाहती है. पाकिस्तान में परंपरागत तौर पर प्रधानमंत्री पीसीबी गवर्नर्स की नियुक्ति करता है जो आमतौर पर बोर्ड चेयरमैन बनते हैं. ऐसे में शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज चेयरमैन को चुनती. मगर जरदारी की पार्टी का कहना है कि देश के खेलों का जिम्मा उनके पास है तो पीसीबी चेयरमैन भी उन्हें ही चुनना चाहिए.

 

9 साल बाद अशरफ की वापसी

 

सेठी ने दिसंबर 2022 में रमीज राजा की जगह ली थी. राजा को इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते हुए नियुक्त किया था. सेठी को शुरुआत में 120 दिन के लिए चुना गया था. बाद में इसका कार्यकाल दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया. अशरफ करीब नौ साल बाद वापसी कर रहे हैं. उनके और सेठी के बीच 2013 और 2014 में जुबानी जंग हुई थी. इस दौरान कानूनी लड़ाई भी देखने को मिली थी. इसके चलते कई बार पीसीबी चेयरमैन बदले थे. 

 

ये भी पढ़ें

Joe Root : टेस्ट क्रिकेट में 11 साल बाद इस तरह से आउट हुए जो रूट, लायन ने 8वीं बार भेजा पवेलियन, कोसों पीछे छूट गए सचिन और कोहली
Ashes 2023, ENG vs AUS, 4th Day Stumps : रोमांचक मोड़ पर पहला टेस्ट, जीत से 174 रन दूर ऑस्ट्रेलिया तो इंग्लैंड को अंतिम दिन चटकाने होंगे 7 विकेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share