'उसे वनडे में कुछ नहीं आता पर....', इंग्लैंड के दिग्गज ने सूर्यकुमार यादव पर कर दी तगड़ी भविष्यवाणी

सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया था. अभी तक 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वह चार शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

सूर्यकुमार यादव साल 2022 में टी20 में नंबर वन बने थे और तब से इस पॉजीशन पर जमे हुए हैं.

सूर्यकुमार यादव साल 2022 में टी20 में नंबर वन बने थे और तब से इस पॉजीशन पर जमे हुए हैं.

Highlights:

सूर्यकुमार यादव अभी टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज हैं.

सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में बुरी तरह नाकाम रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव को 50 ओवर क्रिकेट में कोई अता-पता नहीं है लेकिन टी20 फॉर्मेट में इस तूफानी बल्लेबाज का जवाब नहीं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह खेल को लेकर पागल है. जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उस पर नज़र रखनी होगी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का ऐसा मानना है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में सूर्या को देखने गजब का आनंद होता है. सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया था. इसके बाद से वह इंटरनेशनल लेवल पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक साबित हुए हैं. अभी तक 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वह चार शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके हैं.

 

साल 2022 में सूर्या आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने थे और इस पॉजीशन पर जमे हुए हैं. लेकिन वनडे क्रिकेट में वह छाप नहीं छोड़ पाए हैं. हुसैन ने आईसीसी से कहा, 'टी20 में सूर्यकुमार यादव ऐसा खिलाड़ी है जिस पर नज़र रखनी चाहिए. मेरे हिसाब से वह पागल है. मिस्टर 360 कहना काफी घिसापिटा हो चुका है लेकिन जिस तरह से वह कुछ शॉट खेलता है... और वह थोड़ा सा पागल है क्योंकि 50 ओवर क्रिकेट में उसे नहीं पता कि कब शॉट खेलने हैं, कब नहीं, क्या करना है. लेकिन टी20 क्रिकेट में उसे पूरी तरह से पता है कि कब क्या करना है और टी20 में सूर्या को देखना मजेदार है.'

 

हुसैन बोले- साउथ अफ्रीका जीतेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून के महीने में अमेरिका और वेस्ट इंडीज को करना है. हुसैन ने साउथ अफ्रीका को इस बार खिताब जीतने का दावेदार माना है. उन्होंने कहा, 'मैंने इस बारे में ज्यादा सोचा नहीं लेकिन मैं साउथ अफ्रीका के साथ जाऊंगा. इंग्लैंड अभी चैंपियन है लेकिन इस समय अच्छे रंग में नहीं है. यह टूर्नामेंट कैरेबियाई द्वीप में है और वेस्ट इंडीज, पाकिस्तान अच्छी टीमें हैं इसलिए क्या मैं सभी को चुन सकता हूं?'

 

साउथ अफ्रीका ने पिछले वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया था लेकिन सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हुसैन ने कहा, 'मेरे हिसाब से फाइनल में साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच होगा. मैं यहां पर साइमन डुल को फॉलो कर रहा हूं. वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के जीतने की बात कही थी लेकिन वह थोड़ा सा गलत हो गया. मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका जीत सकता है.' 

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: भारत के पांच कप्तानों ने केपटाउन के मैदान पर खेले कुल 6 मैच, धोनी और अजहरुद्दीन ही इज्जत बचा पाए
NZ vs PAK : पाकिस्तान को धूल चटाने 14 महीने बाद मैदान में उतरेंगे केन विलियमसन, न्यूजींलैंड ने किया T20I टीम का ऐलान, जानें कब होगी सीरीज
AUS vs PAK : पाकिस्तान की Playing XI से बाहर बैठने वाले शाहीन अफरीदी को वसीम और वकार ने लताड़ा, कहा - सिर्फ पैसे वाला बनना है तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share