Pakistan Captain Babar Azam : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया जहां चैंपियन बनी. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टीम को ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा. जिसके बाद से पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम को चारों तरफ आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. जबकि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मुश्ताक अहमद ने बाबर आजम के सपोर्ट में पाकिस्तान टीम के बाकी खिलाड़ियों को काफी कुछ सुना दिया.
ADVERTISEMENT
मुश्ताक अहमद ने क्या कहा ?
क्रिकेट पाकिस्तान पर बाबर आजम के सपोर्ट में मुश्ताक अहमद ने कहा,
पिछले एक साल से अगर आप देखें तो बाबर आजम का इंटेंट काफी बदल चुका है. उसने बल्लेबाजी में काफी अग्रेसन दिखाया है अगर कोई व्यक्ति इतना सुधार कर सकता है तो मुझे लगता है कि ये काफी है.
अहमद ने पाकिस्तान टीम के बाकी खिलाड़ियों को सुनाते हुए कहा,
टीम के बाकी खिलाड़ियों का काम भी रन बनाना है. उन्हें भी अपने रोल निभाने थे. अगर एक व्यक्ति आपको स्कोर करके देता है और बाकी खिलाड़ी बचे हुए 7-8 ओवरों में रन नहीं बनाते हैं, तो यह एक समस्या है. ये 3-4 सालों से हो रहा है. वे (बाबर को छोड़कर अन्य खिलाड़ी) केवल तभी रन बनाते हैं जब इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है.
मुश्ताक ने अंत में कहा,
अगर हम सिर्फ बाबर आजम की बात करें तो दुनिया भर में लोग उसका सम्मान करते हैं. वह पाकिस्तान को वर्ल्ड स्तर पर सम्मान दिलाता है. मुझे लगता है कि कभी-कभी लोग उसके प्रति बहुत सख्त हो जाते हैं.
बाबर को कप्तानी से हटाए जाने की उठी मांग
पाकिस्तान टीम की बात करें तो बाबर आजम की कप्तानी में उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अमेरिका और भारत के सामने हार मिली थी. जिसके चलते पाकिस्तान टीम का ग्रुप स्टेज में ही सफर समाप्त हो गया था. इसके बाद से बाबर आजम को फिर से पाकिस्तान की कप्तानी से हटाए जाने की मांग चल रही है. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने समय लेकर फैसला करने के बारे में प्लान बनाया है. अब पाकिस्तान की टीम अपने घर में बांग्लादेश के सामने पहले टेस्ट सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ZIM, T20I : जिम्बाब्वे के सामने बुरी हार के बाद शुभमन गिल का दर्द आया बाहर, कहा - अगर 10 नंबर का बल्लेबाज…
Exclusive : हार्दिक पंड्या की कामयाबी में रोहित शर्मा का बड़ा हाथ, सुनील गावस्कर ने कहा - घमंड को किनारे रखकर…
ADVERTISEMENT