बड़ी खबर : ACC के शेड्यूल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने उठाया था सवाल, अब मिला करारा जवाब

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने गुरुवार यानि 5 जनवरी को साल 2023 और साल 2024 में होने वाले टूर्नामेंट का कैलेंडर जारी किया था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने गुरुवार यानि 5 जनवरी को साल 2023 और साल 2024 में होने वाले टूर्नामेंट का कैलेंडर जारी किया था. जिसके तहत एशिया कप 2023 सितंबर माह में खेला जाना है और इसमें भारत व पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इस तरह कैलेंडर आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि एसीसी ने बिना किसी चर्चा के कैलेंडर जारी कर दिया और हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जिस पर अब एसीसी ने करारा जवाब दिया है.

 

एशियाई क्रिकेट परिषद ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि हम क्लीयर करना चाहते हैं कि साल 2023 और साल 2024 के टूर्नामेंट के कैलेंडर को 13 दिसंबर 2022 को होने वाली मीटिंग के दौरान डेवलेपमेंट व फाइनेंस और मार्कटिंग कमेटी के अप्रूव करने के बाद जारी किया गया था. इतना ही नहीं इस कैलेंडर को एसीसी के सभी सदस्यों से बातचीत और उन्हें शेयर करने के बाद ही जारी किया गया है. सभी सदस्य देशों को 22 दिसंबर 2022 को ईमेल से जारी कर दिया गया था. इसके बाद कई सदस्यों से इस पर विचार भी मिले थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कैलेंडर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इस तरह पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी का ये कहना कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. ये बेबुनियाद है.

 

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मेरी इत्तिला के मुताबिक हमें नहीं बताया गया. हमारे लिए तो यह फैसला (शेड्यूल का ऐलान) अचानक से आया. इससे पहले भी जय शाह ने बयान दिया था जिस पर मेरे से पहले इस पद पर रहे रमीज राजा ने ऐतराज जताया था और वे नाराज भी हो गए थे. बात यह है कि एक तरफ आप चाहते हैं कि पाकिस्तान भारत में आकर वर्ल्ड कप खेले. दूसरी तरफ आप कहते हैं कि हमें पाकिस्तान में जाकर एशिया कप नहीं खेलना. कल को चैंपियंस ट्रॉफी भी पाकिस्तान में होगी क्या वह भी नहीं खेलेंगे? यह बात न तो उसूल की है और न ही क्रिकेट की.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share