शाहीन शाह अफरीदी ने लीडरशिप विवाद पर खुलकर रखी अपनी बात, बोले- 'कप्तानी मेरे हाथ में...'

पाकिस्तान में इन दिनों कप्तानी को लेकर विवाद मचा हुआ है. पिछले कुछ महीनों में कप्तानी को लेकर कई बदलाव देखने को मिले हैं. ऐसी खबरे भी सामने आ रही थी कि बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी में मनमुटाव है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी

Story Highlights:

शाहीन शाह अफरीदी कप्तानी की बयाज खेल पर ध्यान देना चाहते हैं

बांग्लादेश सीरीज में हो सकता है शाहीन शाह अफरीदी का चयन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इन दिनों कप्तानी को लेकर विवाद मचा हुआ है. पिछले कुछ महीनों में कप्तानी को लेकर कई बदलाव देखने को मिले हैं. ऐसी खबरे भी सामने आ रही थी कि कप्तानी को लेकर बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी में मनमुटाव हो गया है. अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कराची में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनका सारा ध्यान कप्तानी के बजाय पाकिस्तान के लिए मैच जीतने पर है. बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद अफरीदी को पाकिस्तान का टी20 कप्तान बनाया गया था. अफरीदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि लीडरशिप की बातें उनके नियंत्रण से बाहर हैं.

 

अफरीदी के लिए टीम पहले

 

भारत में हुए साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा था. पाकिस्तानी टीम ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गई थी. जिसके बाद बाबर आजम की जगह शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान का टी20 कप्तान बनाया गया था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक बार फिर से यह जिम्मेदारी बाबर को मिल गई. ऐसी खबरे भी सामने आ रही थी कि कप्तानी को लेकर बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी में मनमुटाव हो गया है. जिसपर अफरीदी ने कहा,

 

मेरे लिए पाकिस्तान सबसे पहले है, फिर टीम है और मैं उसके बाद आता हूं. मुझे अतीत के बारे में सोचना पसंद नहीं है. मेरा काम वर्तमान में रहना है और मैं भविष्य के बारे में नहीं सोचता. अगर आपका वर्तमान अच्छा है, तो आप भविष्य के लिए अच्छी तरह से तैयार हो सकते हैं. कप्तानी मेरे हाथ में नहीं है और मैंने कभी भी कप्तानी के लिए क्रिकेट नहीं खेला है. मैं पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना चाहता हूं और मैं इसे गरिमा के साथ करूंगा.

 

 

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में इस तरह की खबरे थीं कि टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान के इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के दौरान अफरीदी की बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ के साथ तीखी बहस हो गई थी. उन्होंने टीम मीटिंग में भाग लेने से इनकार कर दिया था. यह भी अनुमान लगाया गया था कि वह बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रह सकते हैं. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज की हिस्सा होंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

हार्दिक पंड्या तलाक के बाद बेटे अगस्त्य के जन्मदिन पर हुए इमोशनल, वीडियो शेयर कर कही दिल की बात

Paris Olympics 2024: मनिका बत्रा का कमाल, टेबल टेनिस के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय ने हासिल किया ये मुकाम

'टीम इंडिया पाकिस्‍तान नहीं आना चाहती तो उनका...' चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के ना आने की बात सुन बौखलाए शाहिद अफरीदी, दिया बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share