PSL 2023 के शेड्यूल की हुई घोषणा, लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जायेगा पहला मुकाबला

 पीएसएल 2023 (PSL 2023 Schedule) के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें एडिशन की शुरुआत 13 फरवरी से होगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की तर्ज पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेली जाती है. इसके आगामी सीजन पीएसएल 2023 (PSL 2023 Schedule) के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें एडिशन की शुरुआत 13 फरवरी से होगी. जबकि इसका फाइनल मुकाबला 19 मार्च को खेला जाएगा. पाकिस्तान सुपर लीग इस बार चार पाकिस्तान के चार शहरों कराची, लाहौर, रावलपिंडी और मुल्तान में खेली जाएगी. जिसमें लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच पीएसएल 2023 का पहला मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

पाकिस्तान में भी महिला पीएसएल की पड़ेगी नींव 
बीसीसीआई जहां इस साल पूरी तरह से महिला आईपीएल के पहले एडिशन को दुनिया के सामने लाने का प्लान तैयार कर चुकी है. वहीं पाकिस्तान में भी महिला पीएसएल को लेकर पहली बार कदम उठाया गया है. इसके अंतर्गत पाकिस्तान महिला लीग के तीन प्रदर्शनी मैच 8, 10 और 11 मार्च को खेले जाएंगे. जबकि इसमें दो टीमों के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है. इसमें पाकिस्तान की घरेलू और कुछ विदेशी खिलाड़ियों के भी भाग लेने का प्लान है.'

 

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का शेड्यूल इस प्रकार है :-


13 फरवरी - मुल्तान सुल्तांस vs लाहौर कलंदर्स, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (मुल्तान)

14 फरवरी - कराची किंग्स vs पेशावर जल्मी, नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना (कराची)

15 फरवरी - मुल्तान सुल्तांस vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (मुल्तान)

16 फरवरी - कराची किंग्स vs इस्लामाबाद यूनाइटेड, नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना (कराची)

17 फरवरी - मुल्तान सुल्तांस vs पेशावर जल्मी, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (मुल्तान)

18 फरवरी - कराची किंग्स vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स, नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना (कराची)

19 फरवरी - मुल्तान सुल्तांस vs इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (मुल्तान)
19 फरवरी -  कराची किंग्स vs लाहौर कलंदर्स, नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना (कराची)

20 फरवरी - क्वेटा ग्लैडिएटर्स vs पेशावर जल्मी, नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना (कराची)

21 फरवरी - क्वेटा ग्लैडिएटर्स vs लाहौर कलंदर्स, नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना (कराची)

22 फरवरी - मुल्तान सुल्तांस vs कराची किंग्स, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (मुल्तान)

23 फरवरी - पेशावर जल्मी vs इस्लामाबाद यूनाइटेड, नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना (कराची)

24 फरवरी - क्वेटा ग्लैडिएटर्स vs इस्लामाबाद यूनाइटेड, नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना (कराची)

26 फरवरी - कराची किंग्स vs मुल्तान सुल्तांस, नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना (कराची); 
26 फरवरी -  लाहौर कलंदर्स vs पेशावर जल्मी, गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर)

27 फरवरी - लाहौर कलंदर्स vs इस्लामाबाद यूनाइटेड, गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर)

1 मार्च - पेशावर जल्मी vs कराची किंग्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी)

2 मार्च - लाहौर कलंदर्स vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स, गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर)

3 मार्च - इस्लामाबाद यूनाइटेड vs कराची किंग्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी)

4 मार्च - लाहौर कलंदर्स vs मुल्तान सुल्तांस, गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर)

5 मार्च - इस्लामाबाद यूनाइटेड vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी)

6 मार्च - क्वेटा ग्लैडिएटर्स vs कराची किंग्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी)

7 मार्च - पेशावर जल्मी vs लाहौर कलंदर्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी); 
7 मार्च -  इस्लामाबाद यूनाइटेड vs मुल्तान सुल्तांस, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी)

8 मार्च - पाकिस्तान महिला लीग प्रदर्शनी मैच 1, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी)
8 मार्च -  पेशावर जल्मी vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी)

9 मार्च - इस्लामाबाद यूनाइटेड vs लाहौर कलंदर्स, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी)

10 मार्च - पाकिस्तान महिला लीग प्रदर्शनी मैच 2, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी)
10 मार्च - पेशावर जल्मी vs मुल्तान सुल्तांस, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी)

11 मार्च - पाकिस्तान महिला लीग प्रदर्शनी मैच 3, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी)
11 मार्च -  क्वेटा ग्लैडिएटर्स vs मुल्तान सुल्तांस, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी)

12 मार्च - इस्लामाबाद यूनाइटेड vs पेशावर जल्मी, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी)
12 मार्च -  लाहौर कलंदर्स vs कराची किंग्स, गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर)

15 मार्च - क्वालीफायर (1 vs 2), गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर)

16 मार्च - एलिमिनेटर 1 (3 vs 4), गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर)

17 मार्च - एलिमिनेटर 2, गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर) 

19 मार्च - फाइनल, गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर) 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share