140 किलो वजनी खिलाड़ी ने एक हाथ से लपका दंग करने वाला कैच, Video देखकर भी नहीं हो पाएगा यकीन!

Rahkeem Cornwall catch: वेस्‍टइंडीज के खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल ने एक हाथ से कैच लपककर अपनी फिटनेस को साबित करते हर किसी को हैरान भी कर दिया है. 

Profile

किरण सिंह

 रहकीम कॉर्नवाल ने एक हाथ से कैच लपका

रहकीम कॉर्नवाल ने एक हाथ से कैच लपका

Highlights:

Rahkeem Cornwall catch: रहकीम कॉर्नवाल ने वेस्‍टइंडीज चैंपियनशिप में कमाल का कैच लपका

Rahkeem Cornwall: कॉर्नवाल जुलाई 2023 के बाद से वेस्‍टइंडीज टीम से बाहर हैं

Rahkeem Cornwall catch: वेस्‍टइंडीज के 140 किलो वजनी खिलाड़ी ने एक हाथ से कैच लपकर हर किसी को दंग कर दिया. वेस्‍टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने वेस्‍टइंडीज चैंपियनशिप के 11वें मैच में एक हाथ से अद्भुत कैच लपका. त्रिनिदाद एंड टोबैगो और लीवार्ड आइसलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने ऐसा कमाल का कैच लपका. इस मुकाबले में आइसलैंड के कप्‍तान कॉर्नवाल ने टोबैगो की दूसरी पारी में सलामी बल्‍लेबाज सेफस कॉपर की पारी को 36 रन पर ही रोक दिया. 

 

कॉर्नवाल की गेंद पर कूपर उनकी तरफ सीधा शॉट खेल बैठे. कॉर्नवाल ने भी बिना समय गंवाए तेजी दिखाई और एक हाथ से कैच लपक लिया. उनकी टीम को उनके कैच पर यकीन नहीं हो रहा था. उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मुकाबले की बात करें तो टोबैगो की पहली पारी 137 रन पर ही सिमट गई थी. कॉर्नवाल ने 5 रन पर दो विकेट और कॉलिन ने 28 रन पर तीन विकेट लेकर टोबैगो की पहली पारी को तहस नहस कर दिया. 


कॉर्नवाल का चैंपियनशिप में धमाल

इसके बाद आइसलैंड ने बल्‍लेबाजों ने टोबैगो के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई. ज्वेल एंड्रयू के 87 रन, पॉवेल के 65 रन के दम पर आइसलैंड ने पहली पारी 318 रन बनाकर बढ़त हासिल की. टोबैगो ने अपनी दूसरी पारी में बैटिंग सुधारी और तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक 6 विकेट पर 285 रन बना लिए हैं. कॉर्नवाल ने टोबैगो की दूसरी पारी में भी 3 विकेट ले लिए हैं. गेंद से उनका कहर जारी है. 

 

 


वेस्‍टइंडीज टीम से बाहर हैं कॉर्नवाल

जुलाई 2023 के बाद से वेस्‍टइंडीज की टीम से बाहर चल रहे कॉर्नवाल इस चैंपियनशिप में गेंद और बल्‍ले दोनों से तबाही मचा रहे हैं. पिछले मुकाबले में उन्‍होंने अर्धशतक लगाने के साथ ही कुल सात विकेट लिए थे. आखिरी पारी में तो उन्‍होंने 6 विकेट ले लिए थे.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, Day 2 Stumps : इंग्लैंड की नौसिखिया बॉलिंग के आगे भारतीय बैटिंग तहस-नहस, जायसवाल की फिफ्टी के बावजूद संकट में फंसी टीम इंडिया

WPL 2024: पिता हैं ऑटो चालक, बेटी ने नारियल से बनाया बैट, केरल बाढ़ में बहा घर, जानें कौन हैं सजीवन सजना जिन्होंने सिर्फ 1 गेंद पर लूट ली महफिल

IND vs ENG सीरीज के बीच दिल दहलाने वाली खबर, बीच मैदान पर भारतीय क्रिकेटर की मौत, 34 साल के खिलाड़ी के साथ मैदान पर हुआ ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share