रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल हो गए? रणजी मैच में नहीं की बॉलिंग, 9वें पर बैटिंग को उतरे, सामने आई अपडेट

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मुकाबले में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए बैटिंग में नौवें नंबर पर उतरे. साथ ही बॉलिंग तो उन्होंने की ही नहीं. इसके बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा क्या चोटिल हो गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

রোহিতের পর এবার রঞ্জি খেলবেন জাদেজাও, নামবেন দিল্লির বিরুদ্ধে

রোহিতের পর এবার রঞ্জি খেলবেন জাদেজাও, নামবেন দিল্লির বিরুদ্ধে

Highlights:

रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में दो मुकाबले खेले हैं.

रवींद्र जडेजा ने असम के खिलाफ मैच में बॉलिंग नहीं की.

रवींद्र जडेजा भारत की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का हिस्सा हैं.

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मुकाबले में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए बैटिंग में नौवें नंबर पर उतरे. साथ ही बॉलिंग तो उन्होंने की ही नहीं. इसके बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा क्या चोटिल हो गए हैं. आमतौर पर वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए उतरते हैं और टीम के मुख्य गेंदबाज हैं. दिल्ली के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने ये दोनों भूमिकाएं निभाते हुए सौराष्ट्र को बड़ी जीत दिलाई थी. जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट से पहले रणजी ट्रॉफी में उनका बॉलिंग से दूर रहना चिंता बढ़ाता है. 

असम के खिलाफ राजकोट में खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में रवींद्र जडेजा नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए और उन्होंने 28 गेंद में 19 रन की पारी खेली. जब सौराष्ट्र की टीम बॉलिंग को आई तब यह धुरंधर कहीं नहीं दिखा. हालांकि धर्मेंद्र सिंह जडेजा के दम पर सौराष्ट्र ने असम को पहली पारी में 164 और दूसरी में 166 रन पर समेट कर पारी और 144 रन से मैच अपने नाम कर लिया. रवींद्र जडेजा की जगह विश्वराज जडेजा फील्डिंग करते हुए दिखे. हालांकि कहा जा रहा कि भारतीय टीम का स्टार ऑलराउंडर चोटिल नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए उन्हें आराम दिया गया था. दी इंडियन एक्सप्रेस ने सौराष्ट्र टीम के एक सदस्य के हवाले से लिखा है, 'वह चोटिल नहीं है. हमने सतर्कता बरतते हुए उसे फील्डिंग से आराम दिया क्योंकि वह भारत की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का हिस्सा है.'

रवींद्र जडेजा दिल्ली पर जीत के बने थे नायक

 

रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में लगातार दो मैचों में सौराष्ट्र की ओर से खेलने उतरे. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने कुल 12 विकेट लिए थे. इस दौरान एक पारी में सात विकेट भी शामिल रहे. इससे सौराष्ट्र ने बोनस पॉइंट के साथ जीत हासिल की. असम के सामने भी सौराष्ट्र ने बोनस पॉइंट लेकर मैच अपने नाम किया. इस तरह लगातार दो बड़ी जीत के दम पर जयदेव उनादकट की कप्तानी वाली सौराष्ट्र ने क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया. 

रवींद्र जडेजा अब भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे. यह सीरीज छह फरवरी से शुरू होने जा रही है. तीन मैचों की इस सीरीज के बाद टीम इंडिया यूएई जाएगी और चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मुकाबले खेलेंगी.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share