विराट कोहली के बाद टीम इंडिया से ही निकलेगा क्रिकेट का अगला सुपरस्टार, रिकी पोंटिंग ने बताया उस खिलाड़ी का नाम

आज दुनिया में क्रिकेट को विराट कोहली के नाम से जाना जाता है. वह इस खेल के सुपरस्टार है. रिकी पोंटिग ने ऋतुराज गायकवाड़ को विश्व क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बताया है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिग

Story Highlights:

रिकी पोंटिग ने ऋतुराज गायकवाड़ को कहा अगला सुपरस्टार

गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 मैच में 133 रन बनाए थे

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनकी उम्र 36 साल है और माना जा रहा कि आने वाले कुछ सालों में सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. आज दुनिया में क्रिकेट को विराट कोहली के नाम से जाना जाता है. वह इस खेल के सुपरस्टार है. लेकिन उनके संन्यास के बाद भी इस खेल को अगला सुपरस्टार भारत ही देने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिग ने ऋतुराज गायकवाड़ को विश्व क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बताया है.

 

ऋतुराज हैं अगले सुपरस्टार

 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिग ने ऋतुराज गायकवाड़ को अगला सुपरस्टार बताया है. विराट कोहली के संन्यास के बाद क्रिकेट के अगले सुपरस्टार ऋतुराज गायकवाड़ बन सकते हैं. ऋतुराज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान और भारतीय टीम में एक अहम बल्लेबाज हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने एशियन गेम्स 2022 का गोल्ड मेडल जीता था. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में उन्होंने चार मैचों में 66.50 की औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए थे. अब रिकी पोंटिग तो उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट के अगले सुपरस्टार की तरह देख रहे हैं.

 

ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 633 रन आए हैं. टी20 इंटरनेशनल में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक भी ठोक चुके हैं. कुल मिला कर इस फॉर्मेट में उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक दर्ज हैं. जिम्बाब्वे दौरे के बाद अब टीम इंडिया की अगली चुनौती श्रीलंका सीरीज होने वाली है. इस सीरीज के लिए भी टीम में गायकवाड़ का चयन तय माना जा रहा है. 

 

बता दें कि 27 जुलाई से टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा शुरू होने वाला है. श्रीलंका के खिलाफ भारत को 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है. टी20 के तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

क्या पाकिस्तान की वजह से IPL 2025 में नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी? इन 8 मैचों ने बिगाड़ा खेल, जानें पूरा मामला

मोहम्मद शमी ने 8 महीने बाद नेट्स में फेंकी गेंद, सटीक सीम का अभी भी जवाब नहीं, पोस्ट में शेयर की बल्लेबाजों को आउट करने वाली VIDEO

गौतम गंभीर ने KKR को भावुक कर देने वाले वीडियो के साथ कहा अलविदा, ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पुरानी यादों को ताजा कर बोले- मैं रोता हूं..

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share