ऋषभ पंत ने गले मिलने आ रहे साथी खिलाड़ी को धक्का देकर स्विमिंग पूल में फेंका, देखें वायरल Video

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ऋषभ पंत ने खलील अहमद को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

ऋषभ पंत ने खलील अहमल को पूल में धक्का दिया

ऋषभ पंत ने खलील अहमल को पूल में धक्का दिया

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने खलील अहमद को पूल में धक्का दिया

सोशल मीडिया पर वायरल ऋषभ पंत की वीडियो

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार खेल दिखाया था. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम टी20 की चैंपियन भी बनी थी. भारतीय टीम और खिलाड़ियों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हीं वायरल वीडियोज में से एक वीडियो ऋषभ पंत से जुड़ा हुआ हैं. पंत इस वीडियो में मस्ती-मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने मजाक-मजाक में साथी खिलाड़ी खलील अहमद को पूल में फेंक दिया.

 

पंत ने खलील को पूल में फेंका

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ऋषभ पंत ने खलील अहमद को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद पीछे से आकर पंत को गले लगाना चाह रहे थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि पंत उस वक्त मस्ती के मूड में थे. पंत ने खलील को धक्का मारकर स्विमिंग पूल में गिरा दिया. जिसके बाद वह अपने रास्ते पर आगे जाने लगे. जब खलील वापस पूल से बाहर निकले तो पंत उनपर हंसते नजर आए. आप भी देखें भारतीय खिलाड़ियों का यह वायरल वीडियो.

 

 

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए नंबर-3 की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला था. उन्होंने 8 मैचों में 127.6 की स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाए थे. दूसरी ओर खलील अहमद को वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया था. उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर 5 साल बाद टीम इंडिया के लिए अपना कमबैक किया. जहां उन्होंने 3 मैच में 3 विकेट चटकाए.

 

ये भी पढ़ें:

'RCB की टीम सिर्फ विराट कोहली और बड़े खिलाड़ियों के बारे में है, इसलिए वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए', पार्थिव पटेल का धमाकेदार बयान

विराट कोहली हमारे खिलाड़ियों को गाली दे रहे थे, गंभीर-नवीन उल हक के साथ पंगे पर LSG के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा

अमित मिश्रा ने केएल राहुल की IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी पर कही तीखी बात, बोले- कप्तान वह होना चाहिए जो…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share