Ashwin on Rishabh Pant : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की समाप्ति के साथ ही भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. गाबा टेस्ट के बाद संन्यास लेने के बाद अश्विन फ़ौरन ऑस्ट्रेलियाई दौरा छोड़कर घर लौट आए थे. अब भारत की ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हार के बाद अश्विन ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत पर अश्विन ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विस्फोटक अंदाज से 29 गेंद में टेस्ट क्रिकेट की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ते हुए 61 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा पंत ने पूरी सीरीज के दौरान बढ़िया शुरुआत की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. अश्विन ने अब ऋषभ पंत को लेकर यूट्यूब चैनल पर कहा,
सबसे पहली बात तो हमें उसे बताना होगा कि उसे करना क्या है. हमें उससे ठोस बल्लेबाजी करवानी है या फिर इंटेंट के साथ खेलने को कहना है. उसने बहुत अधिक रन नहीं बनाए लेकिन कभी ऐसा नहीं लगा कि वह रन नहीं बना सकता है. उसके पास बहुत समय है और पंत को अपनी पूरी क्षमता का एहसास होना बाकी है.
अश्विन ने आगे कहा,
उसके पास कई कमाल के शॉट हैं, जैसे कि रिवर्स स्वीप, स्लॉग स्वीप, सब कुछ. लेकिन समस्या यह है कि ये सभी शॉट काफी जोखिम वाले हैं. अपने डिफेंस के साथ, वह निश्चित रूप से हर गेम में रन बनाएगा यदि वह 200 गेंदों का सामना करता है. असली मुद्दा सिर्फ मिडिल गेम तलाशने का है. अगर वह सबा कुछ कंबाइन कर दे तो हर एक मैच में शतक जड़ सकता है. उसे लेकिन बीच का गेम खोजना होगा.
ऋषभ पंत ने बनाए 255 रन
ऋषभ पंत की बात करें तो कई बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वह शानदार टच में नजर आने के बावजूद खराब शॉट खेलकर आउट होकर चलते बने. जबकि अधिक डिफेंसिव होने के चलते भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. पंत ने पांच टेस्ट मैचों में 255 रन बनाए और उनके नाम सबसे अधिक 61 रनों की पारी रही.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं खेल सकते काउंटी क्रिकेट, बड़ी वजह आई सामने
ADVERTISEMENT