Riyan Parag: 'लोगों को मेरे च्यूइंग गम चबाने, कॉलर ऊपर रखने से दिक्कत', रियान पराग ने ट्रोल्स पर बोला हमला, कहा- लोगों से बर्दाश्त नहीं होता...

Riyan Parag Speaks On Trolling: रियान पराग ने सोशल मीडिया पर कोसने वाले लोगों पर तीखा हमला बोला है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Riyan Parag Speaks On Trolling: रियान पराग अक्सर सोशल मीडिया पर निशाने पर रहते हैं. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इस ऑलराउंडर को नाकाम होने पर खूब कोसा जाता है. आईपीएल के समय लगातार यह देखा जाता है और उनके प्लेइंग इलेवन में होने पर सवाल किए जाते हैं. 21 साल के रियान पराग (Riyan Parag) भी इस बात को जानते हैं. उनका कहना है कि वे अपनी शर्तों पर खेलते हैं इस वजह से लोग उन्हें निशाने पर लेते हैं. पराग का मानना है कि लोग उन्हें अहंकारी की तरह देखते हैं. इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही में देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023) में कमाल का प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाते हुए टीम को फाइनल तक ले गए.

 

ट्रोलिंग को लेकर उन्होंने दी इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, 'लोगों के मेरे च्यूइंग गम चबाने से दिक्कत है. अगर मेरी कॉलर ऊपर है तो समस्या है. कैच लेने के बाद जश्न मनाता हूं तो दिक्कत है. उन्हें मेरे गेमिंग और गोल्फ खेलने को लेकर दिक्कत है. मुझे पता है कि लोग मुझसे क्यों नफरत करते हैं. क्रिकेट खेलने को लेकर एक नियमावली है. टीशर्ट अंदर दबी हुई होनी चाहिए. कॉलर नीचे हो, दूसरों को सम्मान दो, किसी को स्लेज मत करो और मैं इससे बिलकुल अलग हूं. मैं मजे के लिए क्रिकेट खेलने लगा था और अभी भी में मजे के लिए क्रिकेट खेलता हूं. लोग यह बात पचा नहीं पाते हैं कि मैं इतने बड़े लेवल पर खेल रहा हूं और आनंद ले रहा हूं. लोगों को लगता है कि मैं आभारी नहीं हूं.'

 

आईपीएल में खामोश पर देवधर ट्रॉफी में बरसे पराग

 

रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स ने 2022 मेगा ऑक्शन में 3.8 करोड़ रुपये की बड़ी रकम मे लिया था. लेकिन वे इस सीजन बुरी तरह नाकाम रहे. आईपीएल 2023 में वे सात मैच में 78 रन बना सके थे. लेकिन अभी देवधर ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैच में 354 रन बनाए. इसमें दो शतक शामिल रहे. बैटिंग के अलावा उन्होंने बॉलिंग में 11 विकेट चटकाए. इसके बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है.

 

पराग लेकिन इन सब बातों को गंभीरता से नहीं लेते, उनका कहना है, 'मैंने अब इन सबके बारे में सोचना छोड़ दिया. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं, लोगों को मुझसे दिक्कत होगी. देवधर ट्रॉफी मेरे लिए सही रही और लोग कह रहे हैं कि क्या प्रतिभा है. कल मैं एक मैच में नाकाम हो जाऊंगा और लोग मेरे बारे में घटिया बातें करेंगे. बिना चेहरे वाले इन ट्रोल्स के बारे में सोचने का मतलब नहीं. मेरे पास कोई नहीं आया और किसी ने मुझसे नहीं कहा कि मेरे साथ उनकी असल दिक्कत क्या है. मैं जैसे खेलता हूं वैसे ही खेलूंगा.' 

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर बरसेंगे पैसे, मिलेंगे चार गुना ज्यादा पैसा! फिर भी कोहली से बहुत पीछे रह जाएंगे बाबर आजम
Asia Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, टीम को कप्तानी करते हुए जिताए थे 22 में से 15 मैच

IND vs AUS: 'टूटी कलाई' से बॉलिंग करना पड़ा भारी, यह स्टार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारत के खिलाफ ODI सीरीज से होगा बाहर!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share