IPL 2024 : विराट कोहली वाली RCB से संजय बांगर और माइक हेसन की हुई छुट्टी, LSG के पूर्व कोच को दी बड़ी जिम्मेदारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने IPL 2024 के लिए संजय बांगर और माइक हेसन की छुट्टी कर दी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 2024 सीजन को लेकर अपनी टीम ने दो बड़े बदलाव किए हैं. आरसीबी ने टीम के हेड कोच संजय बांगर और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन की टीम से छुट्टी कर दी है. इन दोनों की जगह आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कोच एंडी फ्लावर को टीम का हेड कोच बनाया है.

 

एंडी फ्लावर बने टीम के कोच 


आरसीबी की बात करें तो आईपीएल 2023 सीजन में उनकी टीम 6वें पायदान पर रही थी. उनकी टीम ने 14 में से 7 मैच जीते थे जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली थी. इसके लिए भी आरसीबी काफी चर्चा में बनी हुई थी. अब आरसीबी ने उसी लखनऊ टीम के पूर्व कोच एंडी फ्लावर को अपनी टीम से जोड़ा है.

 

हेसन और बांगर की हुई विदाई 


आरसीबी के माइक हेसन और संजय बांगर का कार्यकाल का समय समाप्त हो चुका था. जिसे उनके मैनेजमेंट ने आगे नहीं बढ़ाया. आरसीबी ने ट्विट्टर पर दोनों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम माइक हेसन और संजय बांगर का शुक्रिया अदा करते हैं. इन दोनों का काम करने का तरीका हमेशा प्रभावशाली रहा है. पिछले चार सालों में कई युवा खिलाड़ियों ने इनसे काफी कुछ सीखा है. इन दोनों का कॉन्ट्रेक्ट अब समाप्त हो गया है. हेसन और बांगर को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.

 

 

अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है आरसीबी 


आईपीएल इतिहास में आरसीबी की टीम साल 2008 से अभी तक एक भी बार खिताब पर कब्ज़ा नहीं जमा सकी है. साल 2020 में आरसीबी की टीम चौथे नंबर पर रही थी. इसके बाद साल 2021 और साल 2022 में आरसीबी ने आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई थी. जबकि साल 2023 में आरसीबी की टीम प्लेऑफ की दौर से बाहर हो गई थी. एब एंडी फ्लावर की निगरानी में आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 में धमाल मचाना चाहेगी. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

'विराट कोहली नहीं बल्कि बाबर आजम हैं दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज', पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?
IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरते ही टीम इंडिया ने जड़ा 'दोहरा', पाकिस्तान के क्लब में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share