इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आगामी सीजन से पहले भारतीय क्रिकेटर्स रंग में आने की कोशिशों में लगे हुए हैं. टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी लोकल टूर्नामेंट्स के जरिए रिदम हासिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में शिखर धवन ने एक साल बाद डीवाई पाटिल टी20 2024 के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. वे डीवाई पाटिल ब्ल्यू टीम की ओर से खेलने को उतरे और उन्होंने ओपनिंग की. धवन ने 28 गेंद में 39 रन की दमदार पारी खेली लेकिन टीम एक रन से टाटा स्पोर्ट्स क्लब से हार गई. धवन की टीम में आयुष बडोनी, दिनेश कार्तिक और शशांक सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल थे.
ADVERTISEMENT
टाटा स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 185 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से अपूर्व वानखेडे ने 83 रन की नाबाद और आतिशी पारी खेली. उन्होंने 42 गेंद का सामना किया और सात चौके व पांच छक्के लगाए. आईपीएल में केकेआर और मुंबई इंडियंस टीम में शामिल रहे वानखेडे ने छठे नंबर पर उतरकर यह पारी खेली और टीम को मैच जिताऊ स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा चिन्मय सुतार ने 29 गेंद में आठ चौकों से 51 रन बनाए. डीवाई पाटिल क्लब की तरफ से कप्तान विपुल कृष्णन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
धवन की जबरदस्त शुरुआत के बाद फिसली टीम
इसके जवाब में धवन और अभिजीत तोमर ने रनों का पीछा शुरू किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए सात ओवर में 64 रन जोड़ दिए और टीम को जीत की राह पर डाल दिया. तोमर 20 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 30 रन बनाकर आउट हुए. धवन ने 28 गेंद का सामना किया और पांच चौकों व दो छक्कों से 39 रन की जबरदस्त पारी खेली. लेकिन इनके विकेट गिरने के बाद डीवाई पाटिल क्लब की पारी ढह गई. बडोनी केवल 11 रन बना सके तो कार्तिक पहली ही गेंद पर आउट हो गए. शुभम दुबे ने छठे नंबर पर उतरकर 18 गेंद में छह चौकों व दो छक्कों से 42 रन की पारी खेली. लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके और एक रन से टाटा क्लब ने बाजी मार ली.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर चिंता में हैं सुनील गावस्कर, कहा- 'उसके साथ जल्दबाजी मत करो'
ऋषभ पंत की वापसी के बाद भी टीम इंडिया से बाहर नहीं जाएगा इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी: रिपोर्ट
IND vs ENG: आर अश्विन का 1782KM दूर पूरा होगा जिंदगी का सबसे बड़ा ख्वाब, तेंदुलकर-कोहली के क्लब में हो जाएगी एंट्री!