'फील्डिंग की वजह से रोहित और कोहली खेलेंगे टी20 वर्ल्‍ड कप', दिग्‍गज भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के बाद से ही इस फॉर्मेट से दूर हैं, मगर अब दोनों के टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 खेलने पर चर्चा चल रही है

Profile

किरण सिंह

रोहित और कोहली की फील्डिंग के फैन है सुनील गावस्‍कर

रोहित और कोहली की फील्डिंग के फैन है सुनील गावस्‍कर

Highlights:

रोहित और कोहली टी20 क्रिकेट से हैं दूर

टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के बाद से नहीं खेले टी20 मैच

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 खेलने पर चर्चा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले काफी समय से भारतीय टी20 टीम से बाहर हैं. 2022 टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद से ही दोनों स्‍टार टी20 फॉर्मेट नहीं खेलें, मगर पूर्व भारतीय खिलाड़ी का कहना है कि रोहित और कोहली को फील्डिंग की वजह से टी20 वर्ल्‍ड कप खेलना चाहिए. सुनील गावस्‍कर ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर कहा कि दोनों सीनियर खिलाड़ी ना सिर्फ अहम बल्‍लेबाज हैं, बल्कि भारतीय टीम में शानदार फील्‍डर भी हैं.

 

गावस्‍कर ने कहा कि उनकी फील्डिंग देखकर उन्‍हें खुशी होती है. वो दोनों अभी भी शानदार फील्‍डर हैं और मैदान पर काफी मदद करेंगे. उनके आने से ड्रेसिंग रूम में अनुभव आएगा और वो फील्‍ड पर योगदान भी देंगे. भारतीय दिग्‍गज ने आगे कहा कि  35-36 की उम्र के आसपास कई बार आप धीमे हो जाते हैं. आपका थ्रो उतना अच्‍छा नहीं होता.  इसीलिए फील्डिंग सेट करते वक्‍त इस पर चर्चा चलती है कि आपको कहां रखा जाए. रोहित और कोहली के लिए कोई समस्‍या नहीं है, क्‍योंकि वो दोनों अभी भी शानदार फील्‍डर हैं.

 

रोहित के अनुभव से फायदा

गावस्‍कर का कहना है कि उन्‍हें नहीं पता कि टीम में एंट्री मिलने के बाद टी20 में रोहित कप्‍तानी करेंगे या नहीं, मगर कप्‍तानी ना करने के बावजूद उनके पास देने के लिए काफी कुछ है और उनके अनुभव से किसी भी कप्‍तान को फायदा होगा. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा कि पिछले डेढ़ साल से कोहली कमाल की फॉर्म में हैं. 2023 वर्ल्‍ड कप में उन्‍होंने कमाल कर दिया था. 3 शतक के साथ उन्‍होंने 765 रन बनाए. ऐसे में सीमित ओवर क्रिकेट में उनकी बैटिंग को लेकर कोई शक नहीं है.  

 

ये भी पढ़ें-

उस्‍मान ख्‍वाजा की मां के लिए 'शैतान' कैसे बन गए डेविड वॉर्नर? ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने बताई पूरी कहानी

टीम इंडिया का इंग्लैंड का सामना करने के लिए ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

19 साल की भारतीय बल्लेबाज का तहलका, वनडे मैच में ठोकी तूफानी डबल सेंचुरी, रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में पड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share