Suryakumar Yadav : टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी तक भारत की वनडे और टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के सभी मैच अपनी कप्तानी में सीरीज के तीनों मैच जीतने वाले सूर्यकुमार यादव अब टेस्ट टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. सूर्यकुमार ने इसके लिए बूची बाबू टूर्नामेंट मुंबई से खेलने की हामी भर दी है. जबकि दलीप ट्रॉफी में भी उनका नाम शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव पर बड़ी अपडेट
इंडियंस एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार यादव अब पूरी तरह से भारत की टेस्ट टीम में वापसी को तैयार हैं. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में होने वाली टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जहां सितंबर माह में होनी है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होगा.
सूर्यकुमार यादव के पास बड़ा मौका
बूची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी सरफराज खान करते नजर आएंगे. इसका आगाज 15 अगस्त से होगा जबकि फाइनल मुकाबला आठ सितंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम-सी में रखा गया है. जिसमें वह रेड बॉल से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. दलीप ट्रॉफी के मैच पांच सितंबर से खेले जाएंगे. इन दोनों टूर्नामेंट में खुद को साबित करके सूर्यकुमार अब टेस्ट टीम इंडिया में जगह पक्की करना चाहेंगे. सूर्यकुमार ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था और सिर्फ आठ रन ही बना सके थे. इसके बाद से अभी तक टी20 टीम इंडिया के कप्तान टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. जबकि वनडे टीम में भी वह अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे, जिससे अगले साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वह भारतीय टीम का हिस्सा बन सके.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT