टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान हो गया है. गौतम गंभीर अब राहुल द्रविड़ के बाद हेड कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे. श्रीलंका दौरा बतौर कोच उनके लिए पहला प्रोजेक्ट होने वाला है. माना जा रहा है कि इस दौरे पर कई बड़े नामों की वापसी होने वाली है. इस दौरे पर टी20 में हार्दिक पंड्या को टीम की कमान दी जाएगी. वहीं वनडे में केएल राहुल का कमबैक देखने को मिल सकता है. खास बात यह है कि टी20 में कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ सूर्यकुमार यादव को टीम का उपकप्तान चुना जा सकता है.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव बनेंगे उपकप्तान!
टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा. इस दौरे पर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल जैसे बड़े नामों की वापसी तय मानी जा रही है. हालांकि अभी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा जा सकता. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं हार्दिक पंड्या इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान नजर आ सकते हैं. हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के उपकप्तान थे. रोहित के संन्यास के बाद अब उन्हें ही कप्तानी का दावेदार माना जा रहा है. ऋषभ पंत को भी इस दौरे से आराम दिया जा सकता है. वहीं वनडे टीम की कप्तानी के लिए केएल राहुल की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पंड्या के चोटिल हो जाने के बाद सूर्यकुमार यादव को ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ घरेलू सीरीज में भी टीम को लीड किया था. सूर्यकुमार ने भारतीय टीम को 7 टी20 मैचों में से 5 में जीत दिलाई है. वहीं वनडे टीम में वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही नजर नहीं आए. भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. यह तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.
ये भी पढ़ें :-
जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह
ADVERTISEMENT