Sachin Tendulkar Birthday: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने सचिन के 50वें जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, पाकिस्तान के खिलाड़ी करेंगे सबसे पहले इस्तेमाल

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सोमवार को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. पूरी दुनिया सचिन को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दे रही हैं. अब तक मास्टर ब्लास्टर के घर पर कई सारे गिफ्ट्स पहुंच चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच सचिन तेंदुलकर को उनके इस स्पेशल दिन पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने खास तोहफा भेंट किया है. वो पहले नॉन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन चुके हैं जिनके नाम का मैदान पर गेट बनाया गया है. सचिन को ये सम्मान उनके खास दोस्त ब्रायन लारा के साथ दिया गया. इस गेट की पहचान अब लारा- तेंदुलकर नाम से की जाएगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सोमवार को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. पूरी दुनिया सचिन को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दे रही हैं. अब तक मास्टर ब्लास्टर के घर पर कई सारे गिफ्ट्स पहुंच चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच सचिन तेंदुलकर को उनके इस स्पेशल दिन पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने खास तोहफा भेंट किया है. वो पहले नॉन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन चुके हैं जिनके नाम का मैदान पर गेट बनाया गया है. सचिन को ये सम्मान उनके खास दोस्त ब्रायन लारा के साथ दिया गया. इस गेट की पहचान अब लारा- तेंदुलकर नाम से की जाएगी.

 

 

 

सचिन और लारा को खास सम्मान


सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन और लारा की दोस्ती बेहद पुरानी है और 1990 में इसकी शुरुआत हुई थी. ऐसे में दोनों ही दिग्गज क्रिकेटरों के नाम इस गेट पर दर्ज करवा दिए गए हैं. ये गेट मेंबर्स पवेलियन और नोबेल ब्रैडमैन मैसेंजर स्टैंड के बीच है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस गेट से गुजरने वाली पहली टीम बन सकती है. क्योंकि अगले साल टीम को नए साल के मौके पर यहां टेस्ट खेलना है. वहीं भारतीय टीम को इसके लिए एक साल का और इंतजार करना होगा.

 

3 साल से बन रहा था प्लान


क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार तेंदुलकर और लारा को ये सम्मान देने के लिए साल 2019-20 से बातचीत चल रही थी. ये वो साल था जब आखिरी बार दोनों ही क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया में दिखे थे. लेकिन सिडनी क्रिकेटर ग्राउंड ने सचिन के स्पेशल 50वें जन्मदिन पर इसपर से पर्दा हटाने का फैसला किया.

 

बता दें कि ये पहली बार हो रहा है जब वानखेड़े स्टेडियम में सचिन के नाम पर स्टैंड के बाद विदेश में उन्हें इस तरह का सम्मान मिला है. सचिन तेंदुलकर के करियर में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का अहम महत्तव रहा है. इस मैदान पर खेले गए 5 टेस्ट मुकाबलों में सचिन की औसत 157 से ज्यादा रही है. वहीं सचिन ने तीन शतक और साल 1991 में नाबाद 148 रन ठोके थे. वहीं सचिन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर इसी मैदान पर आया था जब इस बल्लेबाज ने साल 2004 में नाबाद 241 रन की पारी खेली थी. ये टेस्ट स्टीव वॉ का फाइनल टेस्ट भी था.

तेंदुलकर ने इस मौके पर कहा कि, भारत के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मेरा पसंदीदा मैदान है. इस मैदान पर मेरी कई शानदार यादें हैं. साल 1991-92 का साल शानदार रहा था. ऐसे में मेरे लिए ये सम्मान की बात है सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने ऐसा किया है और वो भी मेरे सबसे अच्छे दोस्त के साथ.

 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के सीईओ के अनुसार, सचिन तेंदुलकर का एससीजी पर रिकॉर्ड काफी धांसू है. लारा और सचिन के कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो यहां आने वाले क्रिकेटरों को प्रेरणा देते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: रहाणे ने अपनाया विलियमसन का 5 साल पुराना रूप, 3 गुना तेजी से उड़ा रहे हैं रन, पूर्व क्रिकेटर्स भी हुए बल्लेबाज के मुरीद

Sachin Tendulkar 50th Birthday: दादर से निकला लड़का जो बना क्रिकेट का भगवान, जिसने खड़े किए रिकॉर्ड्स के एवरेस्ट और कहा- सपनों का पीछा करो

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share