Women's T20 World Cup 2024 : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीता. वहीं अब महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 इसी साल अक्टूबर माह में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाना था. मगर बांग्लादेश के खराब हालातों के चलते अब आईसीसी ने प्लान बी पर काम करना शुरू कर दिया है और मीडिया रिपोर्ट्स में निकलकर सामने आया है कि ये वैश्विक टूर्नामेंट भारत में भी कराया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
आईसीसी के अधिकारी ने क्या कहा ?
ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार भारत, श्रीलंका और यूएई के नाम निकलकर सामने आए हैं. आईसीसी के एक अधिकार ने कहा,
बांग्लादेश में स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और सभी विकल्प खुले रखे गए हैं। आईसीसी अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और उनकी सुरक्षा एजेंसियों व हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ समन्वय में घटनाक्रमों पर बारीकी से नज़र रख रहा है। हमारी पहली प्राथमिकता सबकी सुरक्षा है.
वहीं भारत, श्रीलंका और यूएई की रेस में सबसे आगे यूएई नजर आ रहा है. क्योंकि अक्टूबर माह में होने वाले इस टूर्नामेंट को अगर श्रीलंका में कराया जाता है तो वहां पर बारिश का ज्यादा खतरा है. जबकि भारत में कराने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस लिहाज से यूएई को मेजबानी भी दी जा सकती है.
कबसे शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप ?
वहीं 10 टीमों के बीच अभी तो ये टूर्नामेंट बांग्लादेश में आधिकारिक रूप से तीन अक्टूबर से शुरू होगा और 20 अक्टूबर को इसका फाइनल खेला जाएगा. लेकिन आईसीसी जल्द ही इसके नए मेजबान का ऐलान करने वाली है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT