U-19 World Cup : अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा एडिशन अगले साल 2025 में खेला जाएगा. जिसको लेकर आईसीसी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और महिला अंडर-19 टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन इस टूर्नामेंट में खिताब का बचाव करने उतरेगी. पहला अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप साल 2023 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था और अब पहली बार इस टूर्नामेंट का आगाज मलेशिया में होगा.
ADVERTISEMENT
कब होगा अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज ?
मलेशिया में होने वाले अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 18 जनवरी से होगी, जबकि इसका फाइनल मुकाबला दो फरवरी को खेला जाएगा. जिसमें भारत सहित 16 टीमें भाग लेंगी और कुल 41 मैच खेले जाएंगे. महिला टीम इंडिया को वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मेजबान मलेशिया के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. भारतीय टीम अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 जनवरी को खेलेगी.
इस देश को पहली बार मिली जगह
महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार समोआ देश की टीम भाग लेती नजर आएगी. जो कि किसी भी तरह के क्रिकेट वर्ल्ड कप में सामोआ देश की क्रिकेट टीम पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट खेलने मैदान में उतरेगी.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप इस प्रकार हैं :-
ग्रुप-ए :- भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, मलेशिया
ग्रुप-बी :- इंग्लैंड , पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका
ग्रुप-सी :- समोआ, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और एक अन्य अफ्रीकी क्वालीफायर (अभी तक निर्धारित नहीं हुआ)
ग्रुप-डी :- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और एशिया क्वालीफायर की विजेता टीम
मलेशिया में चमके थे विराट कोहली
मलेशिया में इससे पहले साल 2008 में अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप खेला गया था. जिसमें विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, इमाद वसीम, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रेंट बोल्ट, रवींद्र जडेजा जैसे फ्यूचर स्टार्स खेलते नजर आए थे. इस बार मलेशिया के साथ सह-मेजबान के रूप में थाईलैंड भी दौड़ में शामिल था. लेकिन थाईलैंड द्वारा खुद को बाहर करने के बाद अब पूरी तरह से मलेशिया में ही अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप चार वेन्यू में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-