रोहित शर्मा-विराट कोहली को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने जाते-जाते दे दी चेतावनी, जानिए क्या कह गए

विक्रम राठौड़ ने इस बात पर संतोष जताया कि टीम इंडिया के पास खिलाड़ियों की कमी नहीं है और कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन ट्रांजिशन संतुलित तरीके से होना चाहिए.

Profile

Shakti Shekhawat

रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर के उत्तरार्ध में हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर के उत्तरार्ध में हैं.

Highlights:

विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं.

कोहली और रोहित आने वाले एक-दो साल में वनडे-टेस्ट खेलते रहेंगे.

विक्रम राठौड़ का भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच का कार्यकाल पूरा हो गया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ उन्होंने विदाई ली. जाते-जाते उन्होंने भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह भरने को लेकर चेताया है. उनका कहना है कि आने वाले समय में भारत के सामने मुश्किल बदलाव होगा. विक्रम राठौड़ ने इस बात पर संतोष जताया कि टीम इंडिया के पास खिलाड़ियों की कमी नहीं है. उनके पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. कोहली और रोहित ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा है लेकिन ये दोनों टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे. आने वाले दो साल में भारत को इनके विकल्प ढूंढ़ने होंगे.

 

राठौड़ को लगता है कि भारतीय टीम को नियंत्रित और धीरे-धीरे बदलाव करने होंगे. उन्होंने साफ किया कि कोहली और रोहित की जगह भरना आसान नहीं होगा लेकिन भारत के पास काफी संसाधन हैं. राठौड़ ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा,

 

रोहित और विराट जैसी योग्यता वाले लोगों की जगह भरना आसान नहीं होता है. जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज से हमें झलक मिली है कि आने वाले दिनों में टी20 टीम कैसी होगी. लेकिन टेस्ट और वनडे में हमारे पास यहां तक आने के लिए कुछ साल हैं.

 

भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर क्या बोले राठौड़

 

राठौड़ 2019 में बैटिंग कोच बनने से पहले नेशनल सेलेक्टर की भूमिका में थे. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने कहा,

 

मैं इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं. भारतीय क्रिकेट में हमारे पास काफी गहराई है. बहुत सारे काफी प्रतिभाशाली और कुशल खिलाड़ी हैं जो सामने आ रहे हैं. हमें बस यह तय करना है कि बदलाव नियंत्रित तरीके से किया जाए. यह धीरे-धीरे होना चाहिए. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरले जैसे खिलाड़ी खुद को स्थापित करेंगे और बदलाव को आसान बनाएंगे. वनडे में भी हमारे पास श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. 

 

राठौड़ ने कहा कि शुभमन और जायसवाल दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो आने वाले 10 सालों में क्रिकेट की दुनिया पर राज करेंगे.

 

ये भी पढ़ें

रिंकू सिंह को भारत की टेस्ट टीम में मिलेगी जगह! बैटिंग कोच ने दिए बड़े संकेत, गौतम गंभीर उठाएंगे साहसी कदम!
IND vs SL: जिम्बाब्वे में कप्तानी करने वाले शुभमन गिल श्रीलंका जाने वाली टीम इंडिया से रहेंगे बाहर! इस वजह से हो सकती है छुट्टी
BCCI की कमाई को लगने वाला है करोड़ों का झटका! स्टेडियम में इस तरह के विज्ञापनों को बंद कर सकती है भारत सरकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share